पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया लगभग पूरा हो चुका है। जनगणना प्रपत्र (Counting Form) जमा करने का काम भी लगभग खत्म हो गया है। इसीलिए चुनाव आयोग 16 दिसंबर को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित करने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए ECI बिना किसी देरी के मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी करने का निर्णय लिया है।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के जारी होने को लेकर आम लोगों के बीच काफी उत्सुकता और चिंता दोनों है। कई मतदाता यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल हुआ है या किसी कारणवश छूट गया है। खासकर सीमावर्ती इलाकों, प्रवासी मजदूरों, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों में इसको लेकर ज्यादा चर्चा है।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम
बता दे कि सबसे पहले बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया कराई गई थी। उस दौरान करीब 47 लाख मतदाताओं के नाम अलग-अलग कारणों से सूची से हटाए गए थे। इसी वजह से पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी लोग सतर्क हैं और अपने नाम की जांच को लेकर गंभीर हैं।
देश के कई राज्यों में चल रही है SIR प्रक्रिया
पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में भी SIR प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग का कहना है कि इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सही और अपडेट करना है, ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जा सकें।
चुनाव से पहले क्यों अहम है ड्राफ्ट लिस्ट?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आगामी विधानसभा चुनाव की बुनियाद होती है। इसी सूची के आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाती है। इसलिए चुनाव आयोग और राजनीतिक दल, दोनों की नजर इस पर टिकी हुई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।