जल्द ही नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, कंपनियां इसे लागू करने को तैयार

फ्रॉड रोकने के लिए TRAI ने इसकी सिफारिश की थी। ट्राई ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ नाम दिखाने की सिफारिश की थी। अप्रैल में सरकार ने ट्रायल करने के निर्देश दिए थे। सरकार चाहती है कंपनियां इसे जल्द से जल्द लागू करें। सरकारी कंपनी BSNL ने इस नियम को लागू करने में असमर्थता जताई है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों का भी मानना है कि इस कदम से देश में साइबर क्राइम रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्‍पैम कॉल रोकने में भी सहायता मिलेगी

अब जल्द आपको नंबर के साथ फोन करने वाले का नाम मोबाइल पर दिखेगा। नंबर के साथ नाम दिखाने वाला ट्रायल सफल हो गया है। निजी ऑपरेटर इसे लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स जानकारी देते हुए असीम मनचंदा ने बताया कि नंबर के साथ नाम दिखाने वाला टेलीकॉम कंपनियों का ट्रायल सफल रहा है। प्राइवेट कंपनियां इसे लागू करने को तैयार हैं।

फ्रॉड रोकने के लिए TRAI ने इसकी सिफारिश की थी। ट्राई ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ नाम दिखाने की सिफारिश की थी। अप्रैल में सरकार ने ट्रायल करने के निर्देश दिए थे। सरकार चाहती है कंपनियां इसे जल्द से जल्द लागू करें। सरकारी कंपनी BSNL ने इस नियम को लागू करने में असमर्थता जताई है। BSNL ने इसे लागू करने के लिए सरकार से वक्त मांगा है। BSNL ने सरकार से 3-4 महीने और देने की मांग रखी है।

टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों का भी मानना है कि इस कदम से देश में साइबर क्राइम रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्‍पैम कॉल रोकने में भी सहायता मिलेगी। स्‍पैम कॉल देश में एक बड़ी समस्‍या बन चुका है। एक सर्वे के मुताबिक 60 फीसदी लोगों को दिन में 3 स्‍पैम कॉल आते हैं।


गौरतलब है किअभी तक मोबाइल यूजर्स को कॉलर की जानकारी लेने के लिए ट्रूकॉलरा जैसे ऐप की मदद लेनी पड़ती है। ट्रूकॉलरा जैसे थर्ड पार्टी ऐप से मोबाइल यूजर्स का डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। ट्रूकॉलर ऐप इंस्टॉल होने के साथ आपसे कई परमिशन मांगता है। इसमें आपके मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट, मैसेज और फोटो सहित दूसरी जानकारी शामिल होती है। ऐसे में ट्राई के इस फैसले के बाद आपको थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।

 

कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी और ने तो नहीं ले रखा है लोन? ऐसे चेक कीजिए

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 22, 2025 2:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।