भारत

Janmashtami पर Operation Sindoor की थीम पर सजा मंदिर

Janmashtami: आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है...हर तरफ कान्हा के रंग में भक्त रंगे दिख रहे हैं और जब मथुरा की बात की जाए तो यहां का नज़ारा तो देखकर मन खुश हो ही जाता है...कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां मंदिरों में भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं...कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है...ऐसे में यहां ऑपरेशन सिंदूर की थीम रखी गई...जो आप देख सकते हैं...वहीं आज के दिन बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है...कान्हा के सुंदर सुंदर पोशाकों से बाजार की रौनक चार गुना बढ़ रही है...