भारत

'आतंकी जान चुके हैं मां बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम'

#narendramodispeech : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बिल्कुल साफ कर दिया कि उसे अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए. उन्होंने आतंक पर प्रहार को 'न्यू नॉर्मल' बताते हुए कहा कि आतंकियों को अब पता चल गया होगा कि बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का नतीजा क्या होता है.