Credit Cards

H-1B Visa: ट्रंप के फैसले से मची अफरा-तफरी, विमान से उतरे लोग...अमेरिका का किराया हुआ दोगुना

H-1B Visa: भारत में मौजूद एच-1बी वीजा होल्डर्स के लिए हालात और मुश्किल हो गए हैं। अचानक फैसले के बाद हवाई टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगीं। चूंकि एच-1बी वीज़ा धारकों में 70% भारतीय हैं, इसलिए यह कदम उनके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस में बड़ा इजाफा कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अचानक एच-1बी वीज़ा की फीस 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नया नियम 21 सितंबर 2025 से लागू होगा, जिससे लोगों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है। जैसे ही यह खबर सामने आई, एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग तुरंत अमेरिका की उड़ानों से उतर गए। खासकर त्योहारों पर घर लौट रहे भारतीय यात्री, इस फैसले की वजह से बड़ी परेशानी में पड़ गए। बता दें कि ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।

एच-1बी वीजा होल्डर्स पर नया संकट

भारत में मौजूद एच-1बी वीजा होल्डर्स के लिए हालात और मुश्किल हो गए हैं। अचानक फैसले के बाद हवाई टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगीं। चूंकि एच-1बी वीज़ा धारकों में 70% भारतीय हैं, इसलिए यह कदम उनके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। ट्रंप सरकार के नए नियम के मुताबिक, किसी भी वीज़ा धारक को 21 सितंबर की रात 12:01 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:31 बजे) तक अमेरिका में प्रवेश करना होगा। इसके बाद किसी भी एच-1बी कर्मचारी को अमेरिका में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी, जब तक कि उसके प्रायोजक नियोक्ता 1,00,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की नई फीस जमा न करे।

टेक कंपनियों ने H-1B कर्मचारियों को अलर्ट किया

अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने H-1B वीज पर काम कर रहे कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे अमेरिका न छोड़ें। वहीं जो लोग फिलहाल विदेश में हैं, उन्हें तुरंत अमेरिका लौटने के निर्देश दिए गए हैं। अमेरिकी इमीग्रेशन वकील साइरस मेहता ने चेतावनी दी कि “अगर एच-1बी वीज धारक 21 सितंबर की आधी रात से पहले अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाते, तो वे फंस जाएंगे। खासकर भारत में मौजूद वीजधारक समय पर फ्लाइट न मिलने की वजह से डेडलाइन से पहले लौट ही नहीं पाएंगे।”


ट्रंप के फैसले के बाद फ्लाइट का किराया दोगुना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट तक एकतरफा टिकट का किराया अचानक बढ़ गया। जो टिकट पहले करीब 37,000 रुपये में मिल रहे थे, वे ट्रंप के नए इमीग्रेशन नियमों की घोषणा के महज दो घंटे बाद 70,000-80,000 रुपये तक पहुंच गए। सोशल मीडिया पर एक यात्री ने लिखा, “दिल्ली से न्यूयॉर्क की उड़ान का किराया इस वक्त 4,500 डॉलर तक पहुंच गया है। लोग जल्दी-जल्दी अमेरिका लौटने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें नए H-1B नियमों की चिंता सता रही है।”

चार्टर्ड अकाउंटेंट कौस्तव मजूमदार ने एक्स पर लिखा कि हालात कितने तनावपूर्ण हो गए थे। उनके अनुसार, “बे एरिया से भारतीयों से भरी एक इंटरनेशनल फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाली थी। तभी H-1B वीजा के नए नियमों की खबर फैल गई। इसके बाद विमान में बैठे भारतीय यात्री घबरा गए और तुरंत उतरने की गुजारिश करने लगे।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।