Uttarkashi Dharali Flood : उत्तराखंड फिर एक बार शोक की लहर में डूब गया है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने से धराली का इलाका तबाह हो गया है। इस आपदा में अब तक कम से कम 100 लोगों के फंसे और लापता होने की आशंका है और चार लोगों की मौत की खबर है। वहीं धराली हादसे का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।
जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, खीर गाढ़ गधेरा में अचानक आए उफान ने सड़क किनारे बसे होटलों, रेस्टोरेंट्स और घरों को चंद मिनटों में बहा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 से 25 होटल और होमस्टे इस बाढ़ में बह गए हैं। पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि लोगों को भागने तक का समय नहीं मिला। कई वाहन, दुकानें और घर भी पानी में समा गए।
Nature’s fury at its worst. Horrifying footage of the moment the flash flood hit in Uttarkashi… People seen running away but are swept away in seconds pic.twitter.com/oMZp4q9d3I
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) August 5, 2025
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी ज़िले में बादल फटने की घटना पर ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि, "...बादल फटने की वजह से एक साथ काफ़ी पानी नीचे आया है। वहां कई रेस्टोरेंट और होटल हैं। सेना की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। मुझे बताया गया है कि चार लोगों की जान चली गई है। हम मौके के लिए रवाना हो रहे हैं।" हादसे के बाद सेना ने बयान जारी कर कहा है कि अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है और फंसे हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। इस बीच जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर (01374-222126, 222722, 9456556431) जारी किए हैं।
बादल फटने की इस घटना के बाद गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है। धराली में जलस्तर बढ़ने से बाजार और घरों का काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।