Lalu Family Rift: रोहिणी आचार्य को लेकर लालू-तेजस्वी पर भड़के जीतन राम मांझी!
Lalu Family Rift: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि इसमें हमें क्या कहना है, ये उनका अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि जहां तक विधायक दल के नेता का सवाल है, 5-10 लोग चुनेंगे। तो ये सच है कि लालू जी तेजस्वी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, एक जघन्य अपराध हुआ है। रोहिणी आचार्य ने जिस तरह से बातें कही हैं और सबसे कह रही है। तो इसमें तो इन लोगों को डूब मरना चाहिए था। इसके बावजूद यह लोग अपनी बात पर अडे़ हैं।