अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। SAIL ने राउरकेला स्टील प्लांट, इस्पात जनरल हॉस्पिटल के लिए 112 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 15 सितंबर से होगी। वहीं इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर रखी गई है। पद के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट igh.sailrsp.co.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस नोटिफिकेशन में अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पद जारी किए गए हैं। इसमें मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग की 100 वैकेंसी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग की 7 वैकेंसी और ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग की 5 वैकेंसी शामिल हैं।
क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता
इन पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई है। मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए 10वीं पास और एक साल का एक्सपीरिएंस होना जरूरी है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए एमबीए/पीजीडीएम, बीबीए या पीजी डिप्लोमा मांगा गया है। वहीं, ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए 12वीं पास के साथ ओटी /एनेस्थिसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग में एक साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम सेलेक्ट उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए 7,000 रुपये, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए 15,000 रुपये और ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए 9,000 रुपये प्रतिमाह तय किए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 साल तक रखी गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। इसमें उम्मीदवारों का सैलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। इसमें आवेदन करने लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन आसान स्टेप्स की मदद से भरें फॉर्म
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट igh.sailrsp.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद 'करेंट जॉब ओपनिंग' में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।