SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द ही जारी होगा SBI क्लर्क के मेंस का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई ने जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सर्विस एंड सेल्स) मेन्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे देखें अपना रिजल्ट

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों को एक स्कोरकार्ड दिया जाएगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अभी तक क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सर्विस एंड सेल्स) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी नहीं किया है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में देश के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।

कितने नंबर का था एग्जाम

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जो 200 अंकों के थे। मेन एग्जाम में जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर एबिलिटी से जुड़े सवाल शामिल थे। गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काटे जाने का नियम भी लागू था। हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग है। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट को मेन एग्जाम देने के लिए बुलाया गया था।


 

स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा

SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों को एक स्कोरकार्ड दिया जाएगा, जिसमें उनके नंबर और प्रदर्शन की जानकारी होगी। इसमें कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ और चयन से जुड़े अंक भी शामिल होंगे। किसी एक विषय में न्यूनतम अंक की शर्त नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को बैंक द्वारा तय किए गए कुल क्वालिफाइंग मानकों को पूरा करना ज़रूरी होगा।

क्या थी आवेदन करने की योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, यानी जन्म तिथि 2 अप्रैल 1996 से 1 अप्रैल 2004 के बीच होनी चाहिए। मेन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा। इन सभी स्टेज को पूरा करने के बाद, फाइनल रिजल्ट अनाउंस किए जाएंगे।

कितनी होगी सैलरी

SBI क्लर्क पद पर चयन होने के बाद शुरुआती बेसिक सैलरी 26,730 रुपये होती है, जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवारों को दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट का फायदा मिलता है। जब अलग-अलग अलाउंस जोड़े जाते हैं, तो कुल सैलरी करीब Rs 45,888 होती है। कटौतियों के बाद उम्मीदवार को हर महीने लगभग 39,529 रुपये इन-हैंड मिलते हैं। इसमें महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, स्पेशल अलाउंस और स्पेशल पे जैसे मुख्य भत्ते शामिल होते हैं।

कैसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट

स्टेप 1: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर करियर सेक्शन में SBI क्लर्क नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6: रिजल्ट को चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।