SBI PO final result 2025: देश के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए सभी चरणों की परीक्षा देने के बाद अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट का इंतजार अब खत्म हो गया है। बैंक ने एसबीआई पीओ भर्ती के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण तक पहुंचने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 2025 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के फाइनल नतीजे देख सकते हैं और मेरिट लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। फाइनल रिजल्ट में चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। बता दें, एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे नवंबर में जारी किए गए थे। इसमें सफल उम्मीदवार साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल हुए थे। अंतिम नतीजों के बाद के अन्य अपडेट के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें।
