Credit Cards

पर्दों की सफाई में हो रही है परेशानी? छल्ले और रिंग्स अब रहेंगे सुरक्षित, जानिए आसान उपाय

Tips and Tricks: दिवाली का मौसम आते ही हर घर में सफाई की हलचल शुरू हो जाती है। फर्नीचर से लेकर कपड़ों तक सब कुछ चमकाने की कोशिश होती है। लेकिन बड़े पर्दों के छल्ले और हुक धोते समय अक्सर परेशानी खड़ी कर देते हैं। क्या आप जानते हैं इन्हें सुरक्षित धोने का सही तरीका?

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: इन आसान तरीकों को अपनाकर आप छल्लों वाले पर्दों को सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं

दिवाली का मौसम आते ही हर घर में साफ-सफाई का माहौल शुरू हो जाता है। महिलाएं घर के हर कोने, हर छोटे-बड़े सामान को चमकाने में लग जाती हैं। फर्नीचर, कपड़े, झाड़ू-पोंछा, और सजावट की चीजें सभी पर खास ध्यान दिया जाता है। सालभर भले ही पर्दों की तरफ कम ध्यान दिया जाता हो, दिवाली पर ये भी सफाई की सूची में शामिल हो जाते हैं। हालांकि बड़े और भारी पर्दों में लगे छल्ले या हुक अक्सर सफाई में चुनौती बन जाते हैं। मशीन में धोते समय ये टूट सकते हैं, उनकी पॉलिश उतर सकती है या उलझकर पूरी तरह खराब भी हो सकते हैं।

ऐसे में पर्दों को धोते समय कुछ खास सावधानियों का पालन करना जरूरी हो जाता है। सही तरीका अपनाने से आप इन्हें सुरक्षित तरीके से धो सकते हैं और दिवाली पर घर की खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं।

वॉशिंग मशीन में धोते समय जरूरी टिप्स


छल्लों वाले पर्दों को मशीन में डालने से पहले उनके छल्लों को किसी रस्सी या कपड़े से आपस में बांध दें। इससे धोते और सुखाते समय ये टूटने या उलझने से बचेंगे। ध्यान रखें कि मशीन में धोते समय पर्दों को ऐसे ही बांधा रहने दें ताकि उनका आकार और छल्लों की मजबूती बनी रहे।

कुछ और सावधानियां

यदि आपके पर्दों की रिंग्स पर जंग लगी है, तो धोते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। सुखाने के लिए पर्दों को रस्सी पर डालते समय जंग वाली जगह नीचे की ओर रखें ताकि जंग पर्दों पर न लगे। नए पर्दों में बुकरम वाली जगह हो तो मशीन में धोने से पहले उसे जांच लें, क्योंकि बुकरम गलने लग सकती है। ऐसे पर्दों को हाथ से धोना या ड्राई क्लीन करवाना बेहतर विकल्प है।

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप छल्लों वाले पर्दों को सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं और दिवाली के समय घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

Dhanteras 2025: धनतेरस पर इस पोटली को रखें, कुबेर देव और लक्ष्मी माता होंगी प्रसन्न!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।