Get App

Hair Care: हेयर कलर के बाद कैसे रखें बालों का ध्यान, जानिए असरदार टिप्स जो बनाएं आपको बालों को खूबसूरत

Hair Care: हेयर कलरिंग कराने के बाद बालों की खूबसूरती और रंग को लंबे समय तक बनाए रखना आसान नहीं, लेकिन अगर आप कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करें तो बाल रहेंगे शाइनी, हेल्दी और कलर बरकरार रहेगा।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 14:47
Hair Care: हेयर कलर के बाद कैसे रखें बालों का ध्यान, जानिए असरदार टिप्स जो बनाएं आपको बालों को खूबसूरत

बालों की रंगत सेट होने के लिए कम से कम दो दिन तक बाल न धोएं। इससे कलर ज्यादा समय तक टिकता है और फीका नहीं पड़ता।

सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स बालों का रंग जल्दी उड़ने नहीं देते, साथ ही बालों को मुलायम और हेल्दी बनाते हैं।

गर्म पानी कलर को जल्दी निकाल देता है। हमेशा हल्के गुनगुने या ठंडे पानी का उपयोग करें।

बार-बार बाल धोने से नेचुरल ऑयल और कलर दोनों खत्म होते हैं। सप्ताह में 2-3 बार ही हेयर वॉश करें।

सूरज की किरणें बालों के रंग को कमजोर बना सकती है। UV प्रोटेक्ट शील्ड वाले हेयर सीरम या स्प्रे लगाएं।

स्ट्रेटनर, कर्लर, ड्रायर का कम उपयोग करें। अगर जरूरी हो तो हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं।

हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क का इस्तेमाल करें ताकि बाल सॉफ्ट और शाइनी रहें।

कोकोनट, आर्गन या ऑलिव ऑयल से सिर की मालिश करें। हेल्दी डाइट में प्रोटीन और विटामिन्स लें ताकि बाल मजबूत और रंग चमकदार रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें