सेफ्टी पिन, छोटी दिखने वाली यह धातु की पिन जितनी साधारण लगती है, उतनी ही उपयोगी भी है। इसे 1849 में अमेरिका के मैकेनिक वॉल्टर हंट ने तब बनाया जब उनकी पत्नी की ड्रेस का बटन टूट गया और तुरंत समाधान की ज़रूरत थी। उन्होंने एक छोटी-सी पिन डिजाइन की जो कपड़े को आसानी से जोड़े और बिना चोट पहुंचाए सुरक्षित रहे। उन्हें शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि ये साधारण-सी खोज आने वाले 176 सालों तक हर घर का अहम हिस्सा बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि इतने लंबे समय में इसका न तो आकार बदला और न डिजाइन।
पहले जहां इसका इस्तेमाल सिर्फ फटे कपड़े जोड़ने या साड़ी पिन करने तक सीमित था, वहीं आज ये फैशन एक्सेसरी, इमरजेंसी टूल और मोबाइल सिम ट्रे ओपनर तक बन चुकी है। इतनी साधारण दिखने वाली ये पिन असल में रोजमर्रा की जिंदगी में अनगिनत छोटे-बड़े काम आसान कर देती है।
ब्रेसलेट और नेकलेस पहनना हुआ आसान
अक्सर खुद से ब्रेसलेट पहनना बहुत मुश्किल होता है। एक हाथ से इसे पकड़ना, हुक लगाना ये किसी जंग से कम नहीं लगता। ऐसे में सेफ्टी पिन को ब्रेसलेट के एक सिरे से लगाइए और उसे पकड़कर आसानी से दूसरे सिरे को बंद कर लीजिए। यही ट्रिक नेकलेस के लिए भी काम करती है चाहे वो टूट गया हो या बहुत लंबा हो, पिन से फिक्स करके तुरंत पहन सकते हैं।
कई बार पैंट, जींस या जैकेट की जिप अचानक टूट जाती है, और आप घर से बाहर निकलने की जल्दी में होते हैं। ऐसे वक्त में सेफ्टी पिन आपकी इज्ज़त बचाने के लिए सबसे भरोसेमंद टूल बन जाती है। बस जिप की जगह पिन लगाइए और आराम से काम चलाइए। यही ट्रिक बैग या पर्स की टूटी हुई जिप के लिए भी कारगर है।
सलवार या पजामे में नाडा डालना अब झटपट
पजामे या सलवार में नाडा डालने के लिए अक्सर स्टिक की जरूरत पड़ती है। अगर वो नहीं मिल रही है, तो सेफ्टी पिन काम आ सकती है। बस नाडे को पिन में बांधिए और कपड़े के अंदर से खिसकाइए। यही तरीका हूडी की निकली हुई डोरी डालने के लिए भी बेहतरीन है।
टूटे फुटवियर का तुर्की इलाज
फैशन के चक्कर में हल्के-फुल्के सैंडल या चप्पल पहनना आम है। लेकिन अगर वह रास्ते में टूट जाए तो परेशानी हो जाती है। ऐसे में सेफ्टी पिन को तुरंत स्ट्रैप जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि आप आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।
मोबाइल और चार्जर के लिए भी सुपर टूल
स्मार्टफोन की सिम ट्रे खोलने के लिए दी गई पिन अगर गुम हो जाए, तो सेफ्टी पिन आपके काम आ जाएगी। बस इसे ट्रे के पॉइंट में डालें और आसानी से निकाल लें। वहीं चार्जर का तार अक्सर मुड़कर जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में तार को सीधा रखने के लिए पिन से सपोर्ट दीजिए ताकि वो ज्यादा दिन चले।
फटे कपड़ों को जोड़ना, फैशन एक्सेसरी पहनना, जिप फिक्स करना, फुटवियर संभालना, मोबाइल रिपेयर करना यो सब सेफ्टी पिन से हो सकता है। एक छोटी-सी चीज जो हर बैग और घर में होनी ही चाहिए।