Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 05, 2024 / 9:14 PM IST

Jammu-Kashmir Exit Poll 2024 Highlights: जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना! NC-कांग्रेस बहुमत से दूर, देखें सभी एग्जिट पोल के नतीजे

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Highlights: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले एक्जिट पोल के अनुमानों में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है। कम से कम चार एग्जिट पोल के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 90 में से 41 सीटें जीत सकता है। जबकि बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में बहुमत का आंकड़ा 46 है। एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में निर्दलीय अहम भूमिका निभा सकते हैं

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Exit Poll Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। 'इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का

Jammu Kashmir Exit Poll: अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है।
Jammu Kashmir Exit Poll: अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है।
OCTOBER 05, 2024 / 9:13 PM IST

Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सरकार बनाने का दावा

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तैर हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए आरामदायक स्थिति में है। कर्रा ने कहा, "यह चुनाव मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के गलियारों से दूर रखने, भूमि और नौकरी की गारंटी के साथ राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए था। मैं (कांग्रेस-एनसी) गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आरामदायक स्थिति में देख रहा हूं।"

    OCTOBER 05, 2024 / 9:11 PM IST

    Jammu Kashmir Exit Poll Live: एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक कांग्रेस-एनसी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान

    Axis My India ने कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि बीजेपी को 24-34 सीटें मिलने की संभावना है। पीडीपी को 4-6 सीटें और अन्य को 8-23 सीटें मिलने की संभावना है।

      OCTOBER 05, 2024 / 9:09 PM IST

      Jammu Kashmir Exit Poll Live: क्या जम्मू-कश्मीर में निर्दलीय निभाएंगे किंगमेकर की भूमिका?

      एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है। साथ ही संकेत दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से करीब 15 सीटें निर्दलीय और छोटी पार्टियां जीत सकती हैं। अगर भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो वे जम्मू-कश्मीर में सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में होगी।

        OCTOBER 05, 2024 / 8:42 PM IST

        Jammu Kashmir Exit Poll Live: 'महापोल' में जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश के आसार

        अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में सभी 90 सीट के लिए मतदान हुआ था। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। 'इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

        'रिपब्लिक-मैट्रिज' के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में BJP को 28-30 सीट मिल सकती हैं तथा नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं। इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

        'दैनिक भास्कर' के सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं। इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।

        न्यूज 18 'महापोल' में बीजेपी और एनसी-कांग्रेस गठबंधन जादुई आंकड़ों से काफी पीछे दिख रही है। इसके मुताबिक, बीजेपी 27 सीटें, कांग्रेस-एनसी 41 सीटें, पीडीपी 7 सीट और अन्‍य को 15 सीटें मिलने की संभावना है।

          OCTOBER 05, 2024 / 8:30 PM IST

          Jammu Kashmir Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर उमर अब्दुल्ला का तंज

          नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष और गंदेरबल से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि चैनल हाल के आम चुनावों की विफलता के बाद भी एग्जिट पोल कर रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा, "मैं चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर हो रहे शोर को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल महत्वपूर्ण संख्याएं ही 8 अक्टूबर को सामने आएंगी। बाकी सब सिर्फ टाइम पास है।" विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले एक्जिट पोल के अनुमानों में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है।

            OCTOBER 05, 2024 / 8:09 PM IST

            Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना!

            विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले एक्जिट पोल के अनुमानों में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है। चार एग्जिट पोल के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 90 में से 41 सीटें जीत सकता है। जबकि बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

              OCTOBER 05, 2024 / 7:39 PM IST

              Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर में Matrize का देखें एग्जिट पोल

              मैट्रिज ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने एग्जिट पोल के पूर्वानुमान जारी किए हैं, जो इस प्रकार है:-

              बीजेपी - 25

              कांग्रेस - 12

              एनसी - 15

              पीडीपी - 28

              अन्य - 7

                OCTOBER 05, 2024 / 7:34 PM IST

                Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC मिलकर बना सकते हैं सरकार

                India Today-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन मिलकर सरकार बना सकते हैं। लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे।

                कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस: 40 से 48 सीटें

                BJP: 27 से 32 सीटें जीत सकती है।

                PDP: 6 से 12 पर सिमट सकती है।

                अन्य: 6 से 11 सीटें

                  OCTOBER 05, 2024 / 7:26 PM IST

                  Jammu Kashmir Exit Poll Live: 'इंडिया' ब्लॉक को कश्मीर क्षेत्र में 41% वोट शेयर मिलने की संभावना

                  इंडिया टुडे-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुमानों से पता चलता है कि बीजेपी को कश्मीर क्षेत्र में मात्र 10% वोट शेयर मिलने की संभावना है। जबकि विपक्ष के इंडिया ब्लॉक (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य सहित) को 41% वोट मिल सकते हैं। इस बीच, सर्वेक्षण में कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 17 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की भी भविष्यवाणी की गई है। अन्य को इस क्षेत्र में 39 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।

                    OCTOBER 05, 2024 / 7:19 PM IST

                    Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू में बीजेपी को 41%, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को 5 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद

                    इंडिया टुडे-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुमानों से पता चला है कि जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। जबकि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ब्लॉक (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य सहित) को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। इस बीच, सर्वेक्षण में जम्मू में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 5 प्रतिशत वोट मिलने की भी भविष्यवाणी की गई है। अन्य को इस क्षेत्र में 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

                      OCTOBER 05, 2024 / 7:12 PM IST

                      Jammu Kashmir Exit Poll Live: पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में कांग्रेस-NC को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी

                      कुल विधानसभा सीटें: 90

                      BJP: 23 से 27 सीटें

                      कांग्रेस-NC: 46 से 50 सीट

                      PDP: 7 से 11 सीटें

                      अन्य: 4 से 6 विधानसभा सीट

                        OCTOBER 05, 2024 / 7:09 PM IST

                        India Today-C Voter Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू क्षेत्र में BJP आगे

                        इंडिया टुडे-सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी जम्मू में अन्य पार्टियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेगी। जम्‍मू संभाग में विधानसभा की कुल सीटें 43 विधानसभा सीटें हैं। एग्जिट पोल में बीजेपी के खाते में 27 से 31 सीटें आने की संभावना जताई गई है। जबकि कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 11 से 15 विधानसभा सीटें मिलने की संभावना है। अन्य को एक सीट मिल सकती है।

                          OCTOBER 05, 2024 / 6:54 PM IST

                          Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर में BJP और NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

                          जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल का पहला नतीजा सामने आ गया है। 'न्यूज 18 इंडिया महापोल' के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 29 सीट, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 33 सीटें मिल सकती है। जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को 6 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को 22 सीटें मिलने की उम्मीद है।

                            OCTOBER 05, 2024 / 6:35 PM IST

                            Jammu Kashmir Exit Poll Live: हरियाणा में चुनाव खत्म, अब एग्जिट पोल का इंतजार

                            हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी की जाएंगी। हरियाणा में चुनाव एक चरण में हुए थे, जबकि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हुए थे।

                              OCTOBER 05, 2024 / 6:30 PM IST

                              Jammu Kashmir Exit Poll Live: कांग्रेस-NC और बीजेपी पर टिकी हैं सभी की निगाहें

                              2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में मतदान हुआ। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन में लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने हफ्तों तक व्यापक प्रचार किया। कांग्रेस-एनसी गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। जबकि पीडीपी और दूसरे मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार भी इस दौड़ में हैं। 2014 के पिछले विधानसभा चुनाव में पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जबकि बीजेपी ने 25, एनसी ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं।

                                OCTOBER 05, 2024 / 5:58 PM IST

                                Jammu Kashmir Exit Poll Live: लोकसभा से ज्यादा विधानसभा चुनावों में हुई वोटिंग

                                तीनों चरणों के समापन के बाद, जम्मू और कश्मीर में मतदान प्रतिशत 63.45 रहा, जो केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से ज्यादा है।

                                जम्मू-कश्मीर CEO कार्यालय के अनुसार, अंतिम चरण में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता थे। बयान में कहा गया, “पहले चरण में मतदान प्रतिशत (18 सितंबर को 24 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए) 61.38 प्रतिशत था, दूसरे चरण में (25 सितंबर को 26 क्षेत्रों को कवर करते हुए) यह 57.31 प्रतिशत था और अंतिम तीसरे चरण (40 सीटों को कवर करते हुए) में मतदान प्रतिशत 68.72 प्रतिशत (अस्थायी) था। कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत 63.45 प्रतिशत रहा (अस्थायी)।

                                लोकसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 57.89 प्रतिशत दर्ज किया गया। श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और बारामूला जिलों ने मतदान के नए रिकॉर्ड बनाए, जो पिछले तीन दशकों में सबसे अच्छा है।

                                  OCTOBER 05, 2024 / 5:55 PM IST

                                  Jammu Kashmir Exit Poll Live: LG के पास विधायकों को नामित करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं

                                  नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को उपराज्यपाल की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच विधायकों के नामांकन पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह कदम "असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक" है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि ऐसी शक्तियां सिर्फ चुनी हुई सरकार के पास होती हैं और अगर कोई सरकार न हो तो भी उपराज्यपाल इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।

                                  जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा, "हमने LG की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच विधायकों के नामांकन के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। ऐसा कोई भी कदम असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।"

                                  उन्होंने कहा "जम्मू-कश्मीर विधानसभा की ओर से जनमत संग्रह में पांच नामों के नामांकन की अगली कड़ी है। ऐसा कोई भी कदम असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।"

                                    OCTOBER 05, 2024 / 5:31 PM IST

                                    Jammu Kashmir Exit Poll Live: 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं हुए विधानसभा चुनाव?

                                    जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। 2018 में पूर्ववर्ती रा-ज्य के विधायी निकाय के विघटन के बाद 2019 की शुरुआत में चुनाव होने थे। हालांकि, अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद, अलग-अलग कारणों से विधानसभा चुनाव नहीं हो सके, जिसमें 2022 में पूरा हुआ परिसीमन अभ्यास भी शामिल था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया था।

                                      OCTOBER 05, 2024 / 5:18 PM IST

                                      Jammu Kashmir Exit Poll Live: एग्जिट पोल के नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

                                      चुनाव आयोग का कहना है कि एग्जिट पोल शेड्यूल का उल्लंघन करने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है

                                      चुनाव आयोग ने कहा है कि एग्जिट पोल से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर जुर्माना और कारावास सहित कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बयान में कहा गया, "यह प्रतिबंध सभी तरह के मीडिया पर लागू होता है, जिसमें अखबार, टेलीविजन चैनल, रेडियो, ऑनलाइन न्यूज पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और WhatsApp, Telegram, Facebook, Youtube, Instagram आदि जैसी मैसेजिंग सर्विस शामिल हैं। यह राजनीतिक दल के उम्मीदवारों, पोलिंग एजेंसियों और चुनाव संबंधी गतिविधियों में शामिल कोई भी व्यक्ति पर भी लागू होता है।

                                      इसमें कहा गया है कि CEO, जिला चुनाव अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अनुपालन की निगरानी करेंगे।

                                        OCTOBER 05, 2024 / 4:56 PM IST

                                        Jammu Kashmir Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर विश्वास न करें: फारूक अब्दुल्ला

                                        एग्जिट पोल से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह उन पर विश्वास नहीं करते हैं।

                                        उन्होंने कहा, "वोट बक्सों में हैं। हमें 8 अक्टूबर को पता चलेगा कि अंदर और बाहर असल में क्या है। किसे बहुमत मिला है और किसे नहीं, इसलिए हमें 8 अक्टूबर तक इंतजार करना चाहिए। मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता हूं। मैंने उन पर कभी विश्वास नहीं किया और मैं कभी नहीं करूंगा।"

                                        उन्होंने कहा, "यह सब अटकलें हैं और मैं अटकलों से सहमत नहीं हूं। बॉक्स खुलने दीजिए, हमें पता चल जाएगा कि कौन कहां खड़ा है।"

                                          OCTOBER 05, 2024 / 4:39 PM IST

                                          Jammu Kashmir Exit Poll Live: पार्टी उम्मीदवार, समर्थक कर रहे EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

                                          जम्मू कश्मीर में अलग-अलग दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक राजौरी में EVM स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। फिर भी पार्टी नेता अपने स्तर पर सुरक्षा में लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

                                            OCTOBER 05, 2024 / 4:29 PM IST

                                            Jammu Kashmir Exit Poll Live: आने वाली सरकार के नहीं होगी कोई शक्ति

                                            पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आने वाली सरकार एक "टूथलेस टाइगर" होगी, यानी के उसके पास कोई शक्तियां नहीं होंगी। उन्होंने दावा किया कि उस सरकार का मुख्यमंत्री एक "रबर स्टांप" और एक "नगर पालिका" का "महिमापूर्ण मेयर" होगा।

                                            X पर एक पोस्ट में इल्तिजा ने कहा, "LG की ओर से पांच विधायकों को 'नामांकित' करने और मुख्य सचिव के कामकाज के नियमों में बदलाव के साथ, यह साफ है कि आने वाली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं होगी।"

                                              OCTOBER 05, 2024 / 4:02 PM IST

                                              Jammu Kashmir Exit Poll Live: 2014 में एग्जिट पोल के अनुमान कितने सटीक थे?

                                              2014 के जम्मू-कश्मीर चुनाव में एग्जिट पोल के अनुमान वास्तविक नतीजों के करीब थे। एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा की सही भविष्यवाणी की थी। C Voter एग्जिट पोल में कहा गया था कि BJP को 27-33 सीटें, PDP को 32-38 और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को 8-14 सीटें मिलेंगी। नतीजे घोषित होने के बाद PDP 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीतीं।

                                              2014 के जम्मू-कश्मीर चुनावों में, किसी भी दल को साधारण बहुमत नहीं मिलने के बाद PDP ने BJP के साथ चुनाव बाद गठबंधन किया। पीडीपी 28 सीटों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी थी। इसके बाद बीजेपी (25), एनसी (15) और कांग्रेस (12) रही।

                                                OCTOBER 05, 2024 / 3:44 PM IST

                                                Jammu Kashmir Exit Poll Live: चुनाव के बाद BJP के साथ कोई गठबंधन नहीं

                                                नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए चुनाव के बाद BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

                                                अब्दुल्ला ने PTI से कहा, "हम बीजेपी के साथ नहीं जा सकते। हमें यहां जो वोट मिला है, वो बीजेपी के खिलाफ वोट है। उन्होंने मुसलमानों को जिन मुश्किलों में डाला, उनकी दुकानों, घरों, मस्जिदों और स्कूलों पर बुलडोजर चलाया, क्या आपको लगता है कि हम उनके साथ जाएंगे?"

                                                  OCTOBER 05, 2024 / 3:31 PM IST

                                                  Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू कश्मीर की प्रमुख सीटें और बड़े चेहरे उम्मीदवारों पर रहेगी नजर

                                                  - गांदरबल: उमर अब्दुल्ला (NC) बनाम बशीर अहमद मीर (PDP)

                                                  - बडगाम: उमर अब्दुल्ला (NC) बनाम आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी (PDP)

                                                  - नौशेरा: रविंदर रैना (BJP) बनाम सुरिंदर चौधरी (NC) बनाम हौ नवाज (PDP)

                                                  - नगरोटा: देविंदर सिंह रैना (BJP) बनाम बलबीर सिंह (कांग्रेस)/जोगिंदर सिंह (NC)

                                                  - पुलवामा: मोहम्मद खलील बंद (NC) बनाम वहीद पारा (PDP)

                                                  - श्रीगुजवारा-बिजबेहरा: सोफी यूसुफ (BJP) बनाम बशीर अहमद वीरी (NC) बनाम इल्तिजा मुफ्ती (PDP)

                                                  - छंब: राजीव शर्मा (BJP) बनाम तारा चंद (INDIA)

                                                  - लाल चौक: एर ऐजाज़ हुसैन (BJP) बनाम अहसान परदेसी (NC) बनाम जुहैब यूसुफ मीर (PDP)

                                                  - चरार-ए-शरीफ: जाहिद हुसैन (BJP) बनाम सैफ-उद-दीन भट (NC) बनाम मंजूर अहमद वानी (PDP)

                                                  - रियासी: कुलदीप राज दुबे (BJP) बनाम मुमताज खान (कांग्रेस) बनाम बोध राज मीनिया (PDP)

                                                  - श्री माता वैष्णो देवी: बलदेव राज शर्मा (BJP) बनाम भूपेन्द्र जामवाल (कांग्रेस) बनाम प्रताप किशन शर्मा (PDP)

                                                    OCTOBER 05, 2024 / 3:13 PM IST

                                                    Jammu Kashmir Exit Poll Live: रिजल्ट कब घोषित होगा

                                                    मतदान तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुआ और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां आज हरियाणा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद जारी की जाएंगी, जो एक ही चरण में हो रहा है।

                                                      OCTOBER 05, 2024 / 3:09 PM IST

                                                      Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर के पिछले चुनाव कब हुए?

                                                      पूर्व राज्य जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे। लगभग चार साल बाद, नवंबर 2018 में राज्य विधानसभा भंग कर दी गई थी। इसके अगले साल, 2019 में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव की शुरुआत हुई, क्योंकि राज्य को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में विभाजित करने की प्रक्रिया शुरू हुई: जम्मू और कश्मीर (J&K) और लद्दाख।

                                                        OCTOBER 05, 2024 / 3:07 PM IST

                                                        Jammu Kashmir Exit Poll Live: एग्जिट पोल कब और कहां देखें?

                                                        हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो जाएंगे। सभी न्यूज चैनल शाम 6:30 बजे के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों के लिए एग्जिट पोल भविष्यवाणियां प्रसारित करना शुरू कर देंगे।

                                                        Today Chanankya, Axis My India, CSDS, C Voter, Network 18 के पोल ऑफ पोल्स सहित कई पोलस्टर हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल दिखाएंगे, जिसके नतीजे उनसे जुड़े न्यूज चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे। इसके अलावा Network 18 के सभी चैनल औ Moneycontrol के लाइव ब्लॉग पर भी आप सभी एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं।

                                                          OCTOBER 05, 2024 / 3:05 PM IST

                                                          Jammu Kashmir Exit Poll Live: एक दशक बाद J&K में चुनाव पर क्या बोले CEC राजीव कुमार?

                                                          मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों ने लोकतंत्र की महत्वपूर्ण गहराई को चिह्नित किया है, जो इतिहास के पन्नों में गूंजता रहेगा और आने वाले सालों तक इलाके की लोकतांत्रिक भावना को प्रेरित करता रहेगा।

                                                          उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके दृढ़ संकल्प और विश्वास को स्वीकार करते हुए, इन चुनावों को जम्मू-कश्मीर के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "शांतिपूर्ण और भागीदारीपूर्ण चुनाव ऐतिहासिक हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा से प्रेरित होकर लोकतंत्र पहले से कहीं ज्यादा गहराई से जड़ें जमा रहा है।"

                                                            OCTOBER 05, 2024 / 3:02 PM IST

                                                            Moneycontrol Hindi के Live Blog में आपका स्वागत है।