Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 02, 2023 / 7:38 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर बरसे PM मोदी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Assembly Elections 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली है

Assembly Elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 7 जिलों तथा राजनांदगांव,

Assembly Elections 2023 LIVE: कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा
Assembly Elections 2023 LIVE: कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा
NOVEMBER 02, 2023 / 7:04 PM IST

Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना BJP प्रमुख किशन रेड्डी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना कम

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो मौजूदा सांसदों जी किशन रेड्डी और के लक्ष्मण को 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने से परहेज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दोनों नेताओं के नाम नहीं हैं। जुबली हिल्स सीट से बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ लंकाला दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है। ताजा लिस्ट के साथ बीजेपी ने राज्य विधानसभा के चुनावों के लिए अब तक 88 नामों की घोषणा की है। राज्य में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं।

    NOVEMBER 02, 2023 / 6:39 PM IST

    Telangana Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस से नहीं बनी बात, माकपा ने जारी की लिस्ट

    तेलंगाना में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की इकाई ने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बातचीत विफल होने के बाद 17 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। तेलंगाना में माकपा के सचिव टी. वीरभद्रम ने कहा कि अब तक सीट बंटवारे पर वे कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पदाधिकारियों ने 17 सीटों की पहली लिस्ट के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। राज्य में 30 नवंबर को चुनाव होगा।

      NOVEMBER 02, 2023 / 6:16 PM IST

      Mizoram Assembly Elections 2023 Live: प्रियंका गांधी की मिजोरम दौरा रद्द

      पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की शुक्रवार (3 अक्टूबर) को चुनावी राज्य मिजोरम की निर्धारित दौरा रद्द कर दी गई है। कांग्रेस नेता का राज्य की राजधानी आइजोल के ट्रेजरी स्क्वायर में लोगों की एक छोटी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था, जिसके बाद ममित जिले के कवरेथावेंग में एक सार्वजनिक बैठक होनी थी।

        NOVEMBER 02, 2023 / 5:38 PM IST

        Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: भूपेश बघेल की चुनाव आयोग से अपील

        छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को हार का डर है इसलिए वे धन का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ED आए छापा डाले कोई समस्या नहीं है। लेकिन कल CRPF को भी स्पेशल प्लेन से लाया गया। उसमें बड़े-बड़े बक्से आए। निर्वाचन आयोग से मेरा इतना आग्रह है कि चाहें ED की गाड़ी जाए या अधिकारियों की गाड़ी जाए, सब कुछ चेक करना चाहिए। सीएम ने कहा कि अब आशंका यही है कि धन-बल का उपयोग करके वे (बीजेपी) चुनाव जीतना चाहेंगे।

          NOVEMBER 02, 2023 / 5:16 PM IST

          Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: सचिन पायलट के खिलाफ अजीत सिंह मेहता चुनाव लड़ेंगे

          पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के खिलाफ टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अजीत सिंह मेहता चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार शाम को जारी तीसरी लिस्ट में कई विधायकों को फिर मौका दिया गया है। जयपुर के हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य, अलवर के रामगढ़ से जय आहूजा, भरतपुर के नदबई से नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह, अलवर के बहरोड़ से पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव, जयपुर के विराटनगर विधानसभा सीट से कुलदीप धनखड़ को टिकट दिया गया है। जयपुर की हवामहल सीट पर बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया गया है।

            NOVEMBER 02, 2023 / 4:43 PM IST

            Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: 'मोदी की गारंटी यानि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी'

            छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी... 9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है। उन्होंने कहा कि हम समाज के उन वर्गों को भी पूछ रहे हैं, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा। हमारे विश्वकर्मा साथी, कुम्हार, लोहार, मालाकार, मूर्तिकार, खिलौना बनाने वाले, टोकरी बनाने वाले, जूते बनाने वाले, कपड़े धोने वाले, ऐसे अनेक साथियों की सुध भी हमने ली है। 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के तहत हर विश्वकर्मा साथी को हजारों रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

              NOVEMBER 02, 2023 / 4:28 PM IST

              Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: 'कोरोना काल में गरीबों की चिंता सिर्फ मोदी ने ही की'

              पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने देखा है, कोरोना का इतना बड़ा संकट आया। दुनिया के अनेक देशों में खाने का संकट पैदा हो गया। अपने गरीब भाई-बहनों को इस परेशानी से बाहर निकालने की चिंता भी आपके सेवक मोदी ने ही की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आपके लिए मुफ्त राशन देने वाली योजना बनाई। लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस योजना में भी घोटाला कर दिया। पीएम ने कहा कि आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं। लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था, पानी की सुविधा नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था, बैंक में खाता तक नहीं था। छत्तीसगढ़ में तो परिस्थतियां और भी विकट थीं। ये काम भी आपके आशीर्वाद से मोदी ही कर रहा है।

                NOVEMBER 02, 2023 / 4:11 PM IST

                Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने घूसखोरी का बनाया नया रिकॉर्ड

                प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं। कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो! पीएम ने आगे कहा कि गरीब की चिंता बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। हम आपके वर्तमान और भविष्य, दोनों की चिंता करते हैं। इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा- गरीब का कल्याण।

                  NOVEMBER 02, 2023 / 3:45 PM IST

                  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: 'कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है'

                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली है

                    NOVEMBER 02, 2023 / 3:38 PM IST

                    Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे पीएम मोदी

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वह बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली है। कांकेर राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए कांकेर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अलावा विशेष सुरक्षा दल (SPG) के जवानों को तैनात किया गया है।

                      NOVEMBER 02, 2023 / 2:26 PM IST

                      Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: गोविंद सिंह डोटासरा के घर हुई थी छापेमारी

                      प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले हफ्ते राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की जांच के सिलसिले में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापेमारी की थी। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। ED ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने जून में इस मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे थे।

                        NOVEMBER 02, 2023 / 1:55 PM IST

                        Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: डोटासरा के बेटे को ED का नोटिस

                        प्रवर्तन निदेशालय (EF) ने पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे को समन भेजा है। गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर पिछले हफ्ते केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी मारा था। न्‍यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, 7 नवंबर और 8 नवंबर को दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

                          NOVEMBER 02, 2023 / 12:59 PM IST

                          Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान में गहलोत सरकार पर गरजे सीएम योगी

                          राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को "तालिबान मानसिकता" को कुचलने के लिए इजराइल की सराहना की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता ने कांग्रेस की सोच को "तालबानी" करार दिया और देश की समस्याओं के लिए उसे दोषी ठहराया। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तालिबानी सोच का इलाज 'बजरंगबली की गदा' ही है। पढ़ें- पूरी खबर...

                            NOVEMBER 02, 2023 / 12:20 PM IST

                            Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: बघेल ने की CRPF की प्लेन को जांच करने की मांग

                            छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में पत्रकारों से कहा कि CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है... मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ED, CRPF) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। सीएम ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए।

                              NOVEMBER 02, 2023 / 11:57 AM IST

                              Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: नाराज नेताओं से मिले कमलनाथ

                              मध्य प्रदेश में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रस्साकस्सी का दौर जारी है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में शुरु हुई अंदरूनी कलह अब सामने आने लगी है। कई लोगों का टिकट कटने के बाद अब कुछ जगहों पर कांग्रेस को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, पूर्व सीएम कमलनाथ ने नाराज नेताओं से मुलाकात कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने गुरुवार को कहा, "जो लोग दुखी थे उनसे हमने चर्चा की है और हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का साथ देंगे... कई सारे(नामंकन वापस) करेंगे।"

                                NOVEMBER 02, 2023 / 11:17 AM IST

                                Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश में केजरीवाल का रोड शो

                                चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (MP Polls 2023) के सिंगरौली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का दोपहर में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। कुछ देर में केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज (2 अक्टूबर) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। ED ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था।

                                  NOVEMBER 02, 2023 / 10:59 AM IST

                                  Telangana Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी का BRS पर बड़ा आरोप

                                  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिती (BRS) पर बड़ा आरोप लगाया। अंबतपल्ली गांव के महिला सदासु में कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप (तेलंगाना की जनता) जानते हैं कि तेलंगाना में चुनाव है और मुकाबला दोराला तेलंगाना और जनता के बीच है। इस जगह पर तेलंगाना का सबसे बड़ा प्रतीक दोराला है, मैं इसे अपनी आंखों से देखना चाहता था। यहां तेलंगाना के लोगों से 1 लाख करोड़ रुपए चुराए गए। यहां किसी को इसका फायदा नहीं हुआ। हमारे कार्यकर्ता सही हैं कि कालेश्वरम BRS का ATM है, लेकिन आप इसे बदलकर 'कालेश्वरम KCR का ATM लिखें, यह उनके परिवार का ATM है।

                                    NOVEMBER 02, 2023 / 10:33 AM IST

                                    Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: 2018 में बीजेपी को 15 साल बाद मिली थी हार

                                    छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीट में पहले चरण में तथा शेष 70 सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

                                      NOVEMBER 02, 2023 / 10:32 AM IST

                                      Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की आज पहली रैली

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Chhattisgarh) आज (गुरुवार 2 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले (Kanker District) में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी रैली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार को कांकेर जिले में सभा को संबोधित करेंगे।

                                        NOVEMBER 02, 2023 / 10:32 AM IST

                                        मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है...