Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 13, 2023 / 7:38 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: 'कांग्रेस MP में कुर्सी के लिए सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है', पीएम मोदी ने बताया कहां से आएगा सोना

Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे तैसे कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है। अब वे सोना कौन सा लाएंगे? आलू वाला? पीएम मोदी ने कहा कि कोई भरोसा नहीं है। वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब बनाऊंगा

MP Assembly Elections 2023 Highlights: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (13 नवंबर) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है। मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार...। उन्होंने कहा कि आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है, यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कांग्रेस आई तबाही

Elections 2023 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुंगेली में भी एक जनसभा को संबोधित किया।
Elections 2023 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुंगेली में भी एक जनसभा को संबोधित किया।
NOVEMBER 13, 2023 / 6:47 PM IST

Rajasthan Assembly elections 2023 Live: गहलोत का आरोप- कन्हैया लाल की हत्या के पीछे BJP का है हाथ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चर्चित कन्हैया लाल की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगया है। गहलोत ने दावा किया है कि पिछले साल उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली (Kanhaiya Lal Teli) की हत्या के पीछे BJP के लोग थे, जिन्हें पार्टी के दबाव के चलते घटना से कुछ दिन पहले पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया था। उन्होंने 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को जयपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान ये सनसनीखेज आरोप लगाए।

    NOVEMBER 13, 2023 / 6:10 PM IST

    Chhattisgarh Election 2023 Live: BJP ने भूपेश बघेल को बताया महादेव ऐप घोटाले का सरगना

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला। बीजेपी ने आरोप लगाया कि वह घोटाले के सरगना हैं तथा अपने कार्यकाल के दौरान गांधी परिवार का खजाना भरने के लिए उन्होंने राज्य को लूटा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके (बघेल) खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में कोई भी इस तरह की धोखाधड़ी करने की हिम्मत नहीं करेगा। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ, जबकि दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा।

      NOVEMBER 13, 2023 / 5:39 PM IST

      MP Assembly Elections 2023 Live: 'बड़वानी को निमाड़ का पेरिस कहा जाता था'

      प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है। मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार। उन्होंने कहा कि आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है, यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कांग्रेस आई तबाही लाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले बड़वानी को निमाड़ का पेरिस कहा जाता था। बीजेपी सरकार अब इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है।

        NOVEMBER 13, 2023 / 5:25 PM IST

        MP Assembly Elections 2023 Live: 'कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है'

        मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे तैसे कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है। अब वे सोना कौन सा लाएंगे? आलू वाला? पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भरोसा नहीं है। वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब बनाऊंगा।

          NOVEMBER 13, 2023 / 5:09 PM IST

          MP Assembly Elections 2023 Live: 'BJP का संकल्प पत्र युवाओं को सशक्त बनाने वाला है'

          मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनत पार्टी (BJP) का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है। बीजेपी का संकल्प पत्र मेरे परिवार के आप सभी लोगों को मजबूत जिंदगी देने वाला है। ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि बीजेपी जो करती है वो करके दिखाती है। आपसे किए हर वायदे पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है।

            NOVEMBER 13, 2023 / 4:45 PM IST

            MP Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी ने एमपी में किया जाति जनगणना कराने का वादा

            कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जावद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने का वादा किया। राहुल ने कहा कि मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है। जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे।

              NOVEMBER 13, 2023 / 4:39 PM IST

              Latest News Live: क्लेवरली ब्रिटेन के नए गृह मंत्री नियुक्त

              ब्रिटिश सरकार में बड़ा कैबिनेट बदलाव हुआ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जेम्स क्लेवरली को देश का नया गृह मंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले पीएम सुनक ने सोमवार को सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है...

                NOVEMBER 13, 2023 / 3:59 PM IST

                Chhattisgarh Election 2023 Live: केंद्रीय मंत्री का दावा- छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिलेगा

                छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में राज्य में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। प्रधान ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़ की जनता को पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रहा है... प्रदेश का शासन पिछले 5 साल जिस सरकार के हाथ में रहा है, वे सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया... इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा।

                  NOVEMBER 13, 2023 / 3:43 PM IST

                  MP Assembly Elections 2023 Live: 'कोई ताकत मुझे अपनी बहनों के खाते में पैसे देने से नहीं रोक सकती'

                  चुनाव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में हर महीने 10 तारीख को पैसे जाते थे लेकिन इस बार दिवाली और धनतेरस के लिए 7 तारीख को ही पैसे दिए गए। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बहुत रोकने की कोशिश की। चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि अभी पैसा नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत मुझे अपनी बहनों के खाते में पैसे देने से नहीं रोक सकती है।

                    NOVEMBER 13, 2023 / 3:22 PM IST

                    Latest News Live: ब्रिटेन की गृह मंत्री बर्खास्त

                    ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बर्खास्त कर दिया है। सुनक पर अपनी गृहमंत्री ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव डाला जा रहा था। अब उन्होंने सुएला को पद से हटा दिया है। ब्रिटिश गृह मंत्री ने अपने एक आर्टिकल में लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन से संबंधित आरोप लगाए थे जिसके बाद से वो विवादों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस पर हमला किया था। ब्रेवरमैन ने पुलिस पर फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरमी बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने हमास के कब्जे वाले गाजा में सीजफायर की मांग कर रहे फिलिस्तीन समर्थकों की भीड़ को नफरती मार्च बताया था।

                      NOVEMBER 13, 2023 / 3:09 PM IST

                      MP Assembly Elections 2023 Live: 'एमपी को करप्शन नाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली BJP'

                      केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के चाचोड़ा में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने रैली में मौजूद जनता से पूछा कि आपका एक वोट तय करेगा कि आने वाले 5 साल के लिए मध्य प्रदेश को करप्शन नाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली बीजेपी की सरकार चाहिए।

                        NOVEMBER 13, 2023 / 2:39 PM IST

                        Chhattisgarh Election 2023 Live: 'कांग्रेस ने गरीबों के घर बनाने में रोड़े अटकाना शुरू किया'

                        पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। छत्तीसगढ़ में भी जब तक बीजेपी सरकार थी, तब तक ये काम बराबर चलता था। उस समय हमने यहां 10 लाख से अधिक आवास बनाए थे। पीएम मोदी ने दावा किया किया कि लेकिन जैसे ही यहां कांग्रेस सरकार आई, तो उन्होंने तुरंत गरीबों के आवास बनाने के काम में रोड़े अटकाना शुरू कर दिया था।

                          NOVEMBER 13, 2023 / 1:21 PM IST

                          Chhattisgarh Election 2023 Live: 'तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है'

                          पीएम मोदी ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। पीएम ने कहा कि 'गरीबी हटाओ' नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, OBC और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार सिर्फ कांग्रेस ही है।

                            NOVEMBER 13, 2023 / 12:58 PM IST

                            Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस का आरोप- BJP प्रायोजित मीडिया शीर्ष नेताओं के बारे में फैला रहा अफवाह

                            कांग्रेस ने कहा है कि वह राजस्थान में अपनी सरकार की वापसी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम कर रही है। राज्य में सत्ताधारी पार्टी ने आरोप लगाया कि "बीजेपी प्रायोजित" मीडिया का एक वर्ग रेगिस्तानी राज्य में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की गतिविधि के बारे में "अफवाह" फैला रहा है। यह बयान कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किए जाने के बाद आया है कि राहुल गांधी और अन्य शीर्ष कांग्रेस नेता अन्य चुनावी राज्यों की तुलना में राजस्थान में प्रचार पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं।

                              NOVEMBER 13, 2023 / 12:46 PM IST

                              Chhattisgarh Election 2023 Live: पीएम मोदी का दावा- 'भूपेश बघेल खुद हार रहे हैं चुनाव'

                              मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली से जो पत्रकार मित्र और राजनीतिक विश्लेषक आते हैं वो सीना तानकर कहते हैं शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) खुद हार रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने यहां धान किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदा है। अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ ही बोनस की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि ये गारंटी पूरी होगी, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।

                                NOVEMBER 13, 2023 / 12:14 PM IST

                                Chhattisgarh Election 2023 Live: 'मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला?'

                                पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं। कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?

                                  NOVEMBER 13, 2023 / 12:04 PM IST

                                  Chhattisgarh Election 2023 Live: '3 दिसंबर को BJP आवत है'

                                  पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि हर तरफ एक ही गूंज है... 3 दिसंबर को बीजेपी आवत है।

                                    NOVEMBER 13, 2023 / 11:47 AM IST

                                    Chhattisgarh Election 2023 Live: 'कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है', पीएम मोदी ने किया दावा

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

                                      NOVEMBER 13, 2023 / 11:27 AM IST

                                      Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना में BRS विधायक पर हमला

                                      तेलंगाना में नगरकुर्नूल जिले के अचमपेट कस्बे में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान रविवार को सत्तारूढ़ BRS विधायक गुव्वाला बालाराजू पर कथित तौर पर हमला किया गया। BRS की एक शिकायत में कहा गया है कि राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अचमपेट निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बालाराजू को शनिवार रात हुए हमले में चोट लगीं। शिकायत में कहा गया है कि बालाराजू को हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया और वहां बाद में छुट्टी दे दी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि झड़प के दौरान उनके कुछ साथियों को चोट लगीं।

                                        NOVEMBER 13, 2023 / 11:03 AM IST

                                        MP Assembly Elections 2023 LIVE: अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर

                                        बीजेपी के स्टार प्रचार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के चार जिलों के दौरे पर हैं। अमित शाह विदिशा, गुना, अशोकनगर, दतिया विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान में तीन दिन का समय बचा है। आखरी दौर का प्रचार जारी है। अमित शाह सोमवार को दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज में बस स्टैंड पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चांचोड़ा विधानसभा सीट से बीना गंज के मंडी प्रागंण में सभा करेंगे। वहीं दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक के पास सभा करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम चार बजे अशोक नगर जिले की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के नई सराई के सुरई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 5.20 बजे दतिया जाएंगे, जहां मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन और पूजा करने के बाद किला चौक पर जन सभा को संबोधित करेंगे।

                                          NOVEMBER 13, 2023 / 10:44 AM IST

                                          Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप

                                          कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का कहना है कि बीजेपी प्रायोजित मीडिया राजस्थान में कांग्रेस के बारे में अफवाहें फैला रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में उसके टॉप नेतृत्व की राजनीतिक गतिविधि को लेकर अफवाह फैलाई गई हैं। जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वहां पहले भी प्रचार किए हैं। आने वाले दिनों में अभी और प्रचार करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह बयान उस समय दिया है। जब कुछ खबरों में दावा किया गया है कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान विधानसभा चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है।

                                            NOVEMBER 13, 2023 / 10:22 AM IST

                                            MP Assembly Elections 2023 LIVE: गरीब परिवार की बटियों को फ्री में शिक्षा

                                            मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 11 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें पार्टी ने कई चीजों का वादा किया है। जिसमें लाडली बहना और उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों के लिए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए स्नातक तक की फ्री शिक्षा देना शामिल है। घोषणापत्र में गेहूं के लिए 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और धान के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की गारंटी दी गई है।

                                              NOVEMBER 13, 2023 / 9:50 AM IST

                                              Telangana Assembly Elections 2023 LIVE: 119 सीटों के लिए 4798 ने भरा नॉमिनेशन

                                              तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कुल 4,798 कैंडिडेट्स ने 119 सीट के लिए नॉमिनेशन फाइल किए हैं। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नॉमिनेशन की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और 15 नवंबर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                                                NOVEMBER 13, 2023 / 9:32 AM IST

                                                Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: सीएम भूपेश बघेल का महिलाओं के लिए वादा

                                                छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दिवाली के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का वादा किया है। सीएम बघेल ने कहा कि, आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

                                                  NOVEMBER 13, 2023 / 9:29 AM IST

                                                  नमस्कार

                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।