Get App

Astro Tips: राजयोग की कुंडली, लेकिन फकीरी की हकीकत, जाने क्यों नहीं चमकती इन लोगों की किस्मत

Astro Tips: राजयोग सफलता के अवसर देता है, लेकिन मेहनत के बिना यह निष्क्रिय हो सकता है। आलस्य और लापरवाही इसे दरिद्र योग में बदल सकते हैं। सफलता के लिए कर्मशील बनें, अवसरों को पहचानें, संपत्ति का सही प्रबंधन करें और कौशल विकसित करें। असली शक्ति भाग्य में नहीं, बल्कि परिश्रम में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 4:40 PM
Astro Tips: राजयोग की कुंडली, लेकिन फकीरी की हकीकत, जाने क्यों नहीं चमकती इन लोगों की किस्मत
Astro tips: राजयोग और दरिद्रता, भाग्य या परिश्रम का खेल?

हम अक्सर देखते हैं कि कुछ लोग धन-सम्पत्ति और ऐशो-आराम के साथ जन्म लेते हैं, लेकिन समय के साथ वे अपना सब कुछ खो बैठते हैं। वहीं, कुछ लोग बेहद साधारण परिस्थितियों से उठकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं। इसका कारण क्या है? क्या कुंडली में राजयोग होना ही सफलता की गारंटी है, या इसके साथ परिश्रम भी आवश्यक है? ज्योतिष के अनुसार, राजयोग व्यक्ति को सफलता के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, लेकिन यदि वह इनका सही उपयोग नहीं करता, तो यह योग निष्क्रिय हो जाता है। आलस्य, लापरवाही और अनुशासनहीनता राजयोग को दरिद्र योग में बदल सकते हैं।

अगर कोई मेहनत से अपने कर्मों को मजबूत करता है, तो वह छोटे साधनों से भी समृद्धि हासिल कर सकता है। तो असली शक्ति किसमें है—भाग्य में या कर्म में? आइए इस रोचक विषय को विस्तार से समझते हैं।

राजयोग: सफलता की चाबी या सिर्फ एक अवसर?

लोकल 18 से बात करते हुए ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि, राजयोग का अर्थ है कि व्यक्ति के पास सफलता के सभी साधन मौजूद होते हैं—शुभ ग्रहों की स्थिति, संसाधन, और अवसर। लेकिन यदि वो मेहनत नहीं करता, तो ये योग किसी काम का नही रह जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें