हम अक्सर देखते हैं कि कुछ लोग धन-सम्पत्ति और ऐशो-आराम के साथ जन्म लेते हैं, लेकिन समय के साथ वे अपना सब कुछ खो बैठते हैं। वहीं, कुछ लोग बेहद साधारण परिस्थितियों से उठकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं। इसका कारण क्या है? क्या कुंडली में राजयोग होना ही सफलता की गारंटी है, या इसके साथ परिश्रम भी आवश्यक है? ज्योतिष के अनुसार, राजयोग व्यक्ति को सफलता के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, लेकिन यदि वह इनका सही उपयोग नहीं करता, तो यह योग निष्क्रिय हो जाता है। आलस्य, लापरवाही और अनुशासनहीनता राजयोग को दरिद्र योग में बदल सकते हैं।