इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी। यह नौ दिवसीय पर्व शक्ति उपासना, आत्मशुद्धि और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। इन दिनों में भक्तगण मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और घरों व मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस बार नवरात्रि के साथ ही नवसंवत्सर 2082 का शुभारंभ होगा, जिसमें सूर्य राजा और मंत्री रहेंगे, जो इसे विशेष रूप से शुभ बनाता है। नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से होगी और समापन रामनवमी व विजयादशमी के साथ होगा। इस दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, कन्या पूजन और भव्य शोभायात्राएं आयोजित की जाएंगी।