बाजार में लगातार 12वें दिन रिकॉर्ड तेजी दिखी। RIL के सपोर्ट से इंट्रा डे में निफ्टी ने 14500 का ऐतिहासिक स्तर छुआ। मिडकैप में भी जबर्दस्त एक्शन है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने  इस साल 8 में से 7  सत्रों  में दिए पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस माहौल में बाजार की चाल, दिशा और आगामी बजट पर बात करते हुए White Oak Capital Management के आशीष सौमैया ने सीएनबीसी-आवाज से कहा कि 1 फरवरी को आने वाले बजट में निवेश बढ़ानें और इंफ्रा पर फोकस रहेगा। बजट में सरकार निवेश और स्पेंडिंग बढ़ानें पर फोकस करेगी।

आशीष सौमैया का कहना है कि कोविड के दौरान सरकार स्थितियों से निपटने के लिए जो कुछ भी कर रही है और अब तक उसने जो कदम उठाए हैं उससे बजट में क्या होगा इस पर कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। निवेशकों की नजर निवेश बढ़ाने वाले सेक्टरों पर होनी चाहिए। कमोडिटी मेटल रियल्ट स्टेट में आगे जोश दिख सकता है। बाजार की दिशा पर बात करते हुए आशीष सौमैया ने कहा कि आगे भी भारत और इमर्जिंग मार्केट्स में एफआईआई निवेश आता रहेगा। भारत की एफआईआई निवेश के मामले में लीडरशिप बनी रहेगी।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।