फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2021 में एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस (Agricultural Infrastructure and Development CESS) लगाने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने यह सेस पेट्रोल में 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 4 रुपये प्रति लीटर लगाने की घोषणा की है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसका कारण यह है कि दूसरी ड्यूटी में कमी आई है।
उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर सेस जिन वस्तुओं पर लागू किया गया है, उसमें शराब (alcohol) में 100 फीसदी, गोल्ड और सिल्वर पर 2.5 फीसदी, क्रूड पाम ऑयल पर 17.5 फीसदी, क्रूड सोयाबीन पर 20 फीसदी, सनफ्लॉवर आयल, सेब पर पर 35 फीसदी और मटर पर 40 फीसदी है। यह एग्री कल्चर सेस 2 फरवरी से लागू किए जाएंगे।
सीतारमण ने कहा कि उपभोक्ताओं पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि Agriculture Infrastructure and Development Cess (AIDC) लागू करने के बाद भी Basic excise duty (BED) और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional Excise Duty -SAED) में कमी कर दी गई है। ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न बढ़े।
ANI के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्टर ने अनब्रांडेड पेट्रोल पर 1.4 रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी लागू होगी। वहीं डीजल पर यह 1.8 रुपये प्रति लीटर होगी। अन ब्रांडेड पेट्रोल पर SEAD 11 रुपये और डीजल पर 8 रुपये प्रति लीटर होगा। इसी तरह ब्रांडेड पेट्रोल-डीजल के लिए भी तैयार किया गया है।
Consequent to imposition of Agriculture Infrastructure and Development Cess (AIDC) on petrol and diesel, Basic excise duty (BED) and Special Additional Excise Duty (SAED) rates have been reduced on them so that overall consumer
— ANI (@ANI) February 1, 2021
does not bear any additional burden: FM Sitharaman pic.twitter.com/2KDBeT5eCL
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।