अबू धाबी की सॉवरेन वेल्थ फंड भारत की चश्मे की एक कंपनी में बड़े निवेश की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority-ADIA) इसके लिए देश में चश्मे की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) से बातचीत करेगी। अबूधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी 35-40 करोड़ डॉलर (2892-3305 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है और इसके लिए वैल्यूएशन 450 करोड़ डॉलर का लगाया गया है। द इकनॉमिक टाइम्स ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आज 12 दिसंबर को दी है। हालांकि मनीकंट्रोल इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकता है।
