Credit Cards

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का मुनाफा गिरा, एसेट क्वालिटी भी बिगड़ी; NII में मामूली उछाल

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का Q1FY26 नेट प्रॉफिट 3.8% घटकर ₹5,806 करोड़ रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्की 0.8% की बढ़त दर्ज हुई। 17 जुलाई को शेयर 0.63% गिरकर ₹1,161 पर बंद हुआ।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा।

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक ने गुरुवार, 17 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दिग्गज प्राइवेट बैंक के शुद्ध मुनाफे में 3.8% की गिरावट आई है। बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर मुनाफे में 18% की गिरावट आई है।

हालांकि, जून तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹11,515 करोड़ पहुंच गया। कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 5% की सालाना बढ़त के साथ ₹10,095 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग खर्च में इस दौरान 2% की सीमित वृद्धि हुई है।

NII और मार्जिन में दबाव


नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मामूली 0.8% की बढ़त के साथ ₹13,560 करोड़ रही। पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 3.80% रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.97% और पिछले साल 4.05% था।

एसेट क्वालिटी में गिरावट

बैंक की एसेट क्वालिटी कमजोर हुई है। ग्रॉस NPA अनुपात बढ़कर 1.57% हो गया, जो मार्च 2025 तिमाही में 1.28% था। नेट NPA भी बढ़कर 0.45% हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.33% था। ग्रॉस NPA की रकम ₹17,765 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही में ₹14,490 करोड़ थी। नेट NPA ₹5,066 करोड़ रहा। मार्च तिमाही में यह ₹3,685 करोड़ था।

जून तिमाही के दौरान बैंक ने ₹3,948 करोड़ की प्रोविजिनिंग की। यह पिछली तिमाही के ₹1,359 करोड़ की तुलना में लगभग तीन गुना है।

शेयरों में हल्की गिरावट

एक्सिस बैंक के शेयर 17 जुलाई को नतीजों के ऐलान से पहले NSE पर 0.63% गिरकर ₹1,161 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक 4.45% नीचे आया है। हालांकि, बीते 6 महीनों के दौरान इसमें 17.15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3.60 लाख करोड़ रुपये है।

एक्सिस बैंक का बिजनेस क्या है?

एक्सिस बैंक भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। यह रिटेल, कॉरपोरेट और एसएमई ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं देता है। इसका बिजनेस सेविंग्स और करंट अकाउंट, लोन (जैसे होम, पर्सनल और बिजनेस लोन), क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

इसके अलावा, बैंक ट्रेजरी, कैश मैनेजमेंट, और विदेशी मुद्रा लेनदेन जैसे कॉरपोरेट फाइनेंस सॉल्यूशंस भी मुहैया कराता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।