अमेरिकी रिटेल चेन 'बेड, बाथ एंड बियॉन्ड (Bed, Bath & Beyond) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) गुस्तावो अरनाल की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहाटन में स्थिक एक गगनचुंबी इमारत के 18वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी, जहां वह रहते थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है।
52 वर्षीय गुस्तावो को घायल और बेहोशी की हालत में न्यूयॉर्क सिटी मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
Bed, Bath & Beyond ने भी शुक्रवार को अरनाल के इमारत से नीचे गिरकर मौत की पुष्टि की। गुस्तावो की मौत की खबर ऐसे समय में आई है, जब कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने 150 रिटेल स्टोर को बंद करने और करीब 20 फीसदी कर्मचारियों के छंटनी का ऐलान किया था।
कंपनी के बोर्ड की स्वतंत्र चेयरेमैन, हैरियट एडलमैन ने रविवार को एक बयान में कहा, "गुस्तावो को वे सभी लोग याद रखेंगे जिन्होंने उनके साथ काम किया। मुझे गर्व है कि मैं उनका सहयोगी रहा और उन्हें हमारी कंपनी के सभी लोगों और उन सभी व्यक्तियों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, जो उन्हें जानते थे।"
उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान उनके परिवार और उनकी टीम का समर्थन करने पर है और इस दुखद और कठिन समय के दौरान हमारीं संवेदनाएं उनके साथ हैं। कृपया उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करते उनके साथ जुड़ें।”
गुस्तावो मई 2020 में न्यूजर्सी मुख्यालय वाली 'बेड, बाथ एंड बियॉन्ड कंपनी से जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने एवॉन, वालग्रीन बूट्स अलायंस और प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी कंपनियों के साथ किया था। बेड, बाथ एंड बियॉन्ड में आने से पहले वह करीब 20 सालों से कॉस्मेटिक्स कंपनी एवॉन (Avon) के साथ जुड़े थे और उसके सीईओ थे।
रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरनाल ने 16 अगस्त को कंपनी के 55,013 शेयर बेचे थे, जिनकी वैल्यू करीब 14 लाख डॉलर थी। उनका नाम इनसाइडर ट्रेडिंग के एक मामले में भी आया था और वह कानूनी कार्रवाई का भी सामना कर रहे थे।