Aditya Birla Fashion & Retail : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल) ने भारत और आसियान (ASEAN) देशों में रीबॉक (Reebok) के प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने और बेचने के लिए एक लॉन्ग टर्म लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है।
कंपनी ने कहा, “इस डील से एबीएफआरएल की भारत के तेजी से उभरते स्पोर्ट्स और एक्टिववियर सेगमेंट में एंट्री हो जाएगी। बीते कुछ साल के दौरान, लोगों की इनकम बढ़ने, स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने और युवा भारतीयों द्वारा एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है।”
कई कंपनियां खरीद चुकी है आदित्य बिड़ला
एबीएफआरएल को उसके एलेन सॉली, लुइस फिलिप, पीटर इंग्लैंड, पेंटालून्स और वैनहुसैन जैसे लाइफस्टाइल और फॉर्मल वियर के लिए जाना जाता है। कंपनी ने पूर्व में विभिन्न फैशन सेगमेंट में कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है। इसी साल जनवरी में, कंपनी ने कोलकाता के डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा स्थापित दुल्हन के कपड़ों के ब्रांड सब्यसाची की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और उसके बाद फरवरी में तरुण तहिलियानी के पुरुषों के इथिनिक वियर लेबिल हाउस की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उनके साथ भागीदारी की। रिटेल कंपनी ने 2019 में शांतनु और निखिल के अपारेल ब्रांड फाइनेस को भी खरीदा था।
14 फीसदी की दर से बढ़ रहा है स्पोर्ट्स-एक्टिववियर सेगमेंट
रीबॉक के साथ इस डील से आदित्य बिड़ला फैशन की स्पोर्ट्स और इथिनिक वियर में एंट्री हो गई है। कंपनी का अनुमान है कि स्पोर्ट्स और एक्टिववियर सेगमेंट सालाना 14 फीसदी की दर से बढ़कर वित्त वर्ष 24 तक 13 अरब का हो जएगा। इस सौदे पर एबीएफआरएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष दीक्षित ने कहा, “जैसे-जैसे भारतीय ज्यादा एक्टिव, एथलेटिक और हेल्थ पर जोर दे रहे हैं, उनकी अपारेल और एसेसरीज की खपत बढ़ने का अनुमान है। इससे उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित आइकॉनिक ब्रांड खड़े करने का अवसर मिल रहा है। रीबॉक वैश्विक स्तर पर स्पोर्टिंग में लीडिंग ब्रांड है और उसने पिछले दो दशकों में भारतीय बाजार में अच्छी पैठ बनाई है। एबीजी के साथ पार्टनरशिप में हम भारतीय युवाओं के बीच इसकी ग्लोबल अपील और इसकी खासियतों को मिलाकर भारत में रीबॉक का बिजनेस बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इस सौदे से एबीएफआरएल का पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और विभिन्न कस्टमर्स के साथ जुड़ने की हमारी क्षमता बढ़ेगी।”
कंपनी ने कहा, एपीएफआरएल हाल में स्थापित ग्लोबल ब्रांड रीबॉक डिजाइन ग्रुप (आरडीजी) के साथ प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलपमेंट, इनोवेशन आदि पर भागीदारी करेगी। रीबॉक ब्रांड की ओनरशिप एडिडास से एबीजी को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया 2022 की पहली तिमाही में पूरी होने का अनुमान है।