Credit Cards

Google Chat से अब कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, Gmail लाई खास फीचर

यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को उपलब्ध होगा, लेकिन कॉलर और रिसीवर दोनों के पास होना चाहिए जीमेल का नया वर्जन

अपडेटेड Dec 07, 2021 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
gmail

गूगल ने एक बेहतरीन फीचर का ऐलान किया है। इसमें यूजर्स जीमेल (Gmail) में गूगल चैट (Google Chat) के माध्यम से एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। अमेरिकी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने यूजर्स को यह जानकारी दी है। अच्छी बात यह है कि यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को उपलब्ध होगा। इसके लिए, कॉलर और रिसीवर दोनों के पास जीमेल (Gmail) का नया वर्जन होना चाहिए।

इसकी खास बात यह है कि आप ना सिर्फ आप जीमेल यूजर को कॉल कर सकेंगे, बल्कि जीमेल में आपको मिस्ड कॉल और ऑनगोइंग कॉल की डिटेल्स भी दिखेगी।

कॉलिंग फीचर के लिए दिखेंगे अलग आइकॉन

गूगल ने इस फीचर का ऐलान सितंबर में किया था, जो अब नए अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंच रहा है। कॉलिंग फीचर के लिए अब गूगल चैट में आपको ऊपर की तरफ फोन और वीडियो के आइकॉन भी दिखने शुरू हो जाएंगे। कॉल करने के लिए आपको इन्हीं आइकॉन पर टैप करना होगा। ऑनगोइंग कॉल के बारे में जीमेल (Gmail) आपको ब्लू बैनर के जरिए बताएगा, जो स्क्रीन पर सबसे ऊपर होगा। इसमें व्यक्ति का नाम और कॉल की ड्यूरेशन होगी।


Reliance Jio ने लॉन्च किये सबसे सस्ते नये धांसू प्लान, 28 दिन तक रोजाना मिलेगा 1GB डेटा, जानें सभी फायदे

मिस्ड कॉल भी चल जाएगी पता

इसमें मिस्ड कॉल के लिए खास सुविधा दी गई है। मिस्ड कॉल के बारे में लाल रंग के फोन या वीडियो आइकॉन के जरिए पता लगेगा। नया कॉलिंग फीचर व्यक्तिगत गूगल अकाउंट्स वाले सभी यूजर्स के साथ-साथ गूगल वर्कस्पेस, जीसूट बेसिक और बिजनस कस्टमर्स के लिए जारी किया जा रहा है। कॉलिंग करने के लिए जरूरी है कि कॉल करने वाला और कॉल रिसीव करने वाला, दोनों ही जीमेल के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों।

जीमेल ऐप डाउनलोड होना है जरूरी

इसमें भले ही गूगल चैट ऐप से “Join a call" सलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन आप सीधे जीमेल ऐप पर आ जाएंगे जहां पर आप कॉल कर सकेंगे। यदि आपकी डिवाइस में जीमेल ऐप नहीं है तो आप तुरंत गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इसे तुरंत डाउनलोड कर लें। गूगल ने कहा, जब यह फीचर गूगल चैट ऐप पर उपलब्ध होगा तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।