Ola 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, IPO से पहले ले सकती है कर्ज

7.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर कर्ज जुटाने के लिए चल ही है बातचीत, हाल में एडलवाइस और अन्य से जुटाए हैं 1,049 करोड़ रुपये

अपडेटेड Dec 09, 2021 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
OLA

ओला (Ola) अगले कुछ महीनों के दौरान इक्विटी और कर्ज दोनों के जरिये 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए उसकी कई इन्वेस्टर्स से बातचीत जारी है। यह खबर इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि ओला (Ola) की अगले साल आईपीओ (IPO) लिस्ट कराने की भी योजना है।

अब 7.5 अरब डॉलर वैल्युएशन पर कर्ज जुटाने की तैयारी

कंपनी ने हाल में 7 अरब डॉलर की वैल्युएशन के आधार पर हाल में एडलवाइस और अन्य से 1,049 करोड़ रुपये (लगभग 13.9 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ओला (Ola) 7.5 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर प्री-आईपीओ राउंड के तौर पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा रकम जुटाने के लिए बातचीत कर रही है।

उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर पर यह फंड कई किस्तों में मिलेगा और यह इक्विटी व कर्ज दोनों के रूप में होगा। इस संबंध में भेजे गए ईमेल पर ओला ने कोई टिप्पणी नहीं।


नए ग्रोथ एरियाज में फंड के इस्तेमाल की योजना

उन्होंने कहा कि 13.9 करोड़ डॉलर की इक्विटी फंडिंग इस बड़े राउंड का हिस्सा है और इससे मिली धनराशि को नए मोबिलिटी इकोसिस्टम में प्रमुख ग्रोथ एरियाज में उपयोग किया जाएगा।

ओला ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से टर्म लोन (Term Loan) के माध्यम से 50 करोड़ डॉलर जुटाने पर भी विचार कर रही है। उसे हाल में एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) से बी रेटिंग और मूडीज (Moody's ) से स्टेबल आउटलुक के साथ बी3 क्रेडिट रेटिंग हासिल हुई थी।

ओला (एएनआई टेक्नोलॉजिस) द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी में फाइल के गए रेग्युलेटरी डॉक्युमेंट के मुताबिक, एडलवाइज और अन्य ने 7 अरब डॉलर के वैल्युएशन के साथ इसमें 1,049.06 करोड़ रुपये लगाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।