Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 19, 2024 / 6:39 PM IST

Budget 2024 Expectations Highlights: विदेश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है महंगा

Union Budget 2024 Expectations Live: Modi 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) 23 जुलाई को पेश होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार के बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा समय में टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत 10 लाख रुपये से ज्‍यादा की एनुअल इनकम पर 30 फीसदी टैक्‍स लागू होता है। इसमें बदलाव की संभावना जताई जा रही है

India Budget 2024 Expectations Live: संसद में आम बजट पेश होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में आम आदमी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से राहत पाने की उम्मीद कर रहा है। बजट में सरकार इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए कई अहम ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही आम आदमी को भी इनकम टैक्स के मामले में बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि नई टैक्स व्यवस्था और पुरानी ट

Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: बजट 2024 में टैक्स के मामले में आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है।
Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: बजट 2024 में टैक्स के मामले में आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है।
JULY 19, 2024 / 5:53 PM IST

Expectations Live Updates: टैक्सपेयर्स को कितनी राहत मिलने की है उम्मीद?

Budget 2024 Announcements: 23 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है। ऐसे में टैक्सपेयर्स उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत मिले। उम्मीद है कि इस साल स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए हो सकता है। इसका फायदा न्यू टैक्स रिजीम के लोगों को मिलने की उम्मीद है।

    JULY 19, 2024 / 5:41 PM IST

    Budget 2024: क्या इस बार बजट के बाद सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

    लंबे समय से यह उम्मीद है कि वित्त मंत्री पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में ला सकते हैं। अगर एकबार ऐसा होता है तो पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कमी आएगी। इससे पहले 2023 के बजट में भी अनुमान था कि सरकार बजट में GST के दायरे में पेट्रो प्रोडक्ट को शामिल कर सकती हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। और अब मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में यह उम्मीद फिर जगी है।

      JULY 19, 2024 / 1:50 PM IST

      Budget 2024 expectations 2024: Angel Tax क्या इस साल बजट में हटेगा?

      Budget 2024 expectations: प्राइवेट इक्विटी फर्मों की दलील है कि सरकार ने बीमा सेक्टर को ओपन किया तो है लेकिन इस सेक्टर में विदेशी निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। सरकार को बजट में इंश्योरेंस सेक्टर को विदेशी निवेशकों के लिए अट्रैक्टिव बनाने के लिए कदम उठा सकती है

        JULY 19, 2024 / 12:00 PM IST

        Budget 2024 Live Updates: ट्रैवल इंडस्ट्री को टैक्स में छूट की उम्मीद

        इस बार के बजट से पर्यटन उद्योग की बड़ी उम्मीदें टिकी हुई हैं। इस इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस बार के बजट में उन्हें इंफ्रा का दर्जा मिल सकता है। इतना ही नहीं उम्मीद है कि जीएसटी में भी ढिलाई बरती जा सकती है। इसके साथ ही एलटीए नियमों में बदलाव की उम्मीद जताई है।

          JULY 19, 2024 / 11:33 AM IST

          Budget 2024 Live Updates: बजट होगा खास, राष्ट्रपति ने दिए संकेत

          इस बार का बजट बेहद खास हो सकता है। इसके संकेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले ही दे दिए हैं। उन्होंने पिछले महीने संसद में अपने अभिभाषण में कहा था कि यह बजट ‘दूरगामी नीतियों का दस्तावेज होगा और इसमें बड़े सामाजिक और आर्थिक फैसले होंगे।’ वहीं, लगातार दूसरी बार वित्त मंत्री बनने के बाद सीतारमण ने कहा था कि 2014 में आर्थिक सुधारों की जिस राह पर देश बढ़ा था। NDA 3.0 सरकार में भी वही दिशा बनाए रखी जाएगी। ‘ईज ऑफ लिविंग’ सुनिश्चित करने की दिशा में और काम किया जाएगा।

            JULY 19, 2024 / 11:02 AM IST

            Budget 2024 Live Updates: आम लोगों को राहत मिलने के आसार

            नई सरकारों पर आमतौर पर लोक-लुभावन उपायों का दबाव नहीं होता। निर्मला सीतारमण के पिछले बजट को देखें तो उनका एक भी बजट आम आदमी के लिए लोक-लुभावन नहीं रहा है। माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद इस बार सीतारमण मध्यम वर्ग के फ्रेंडली बजट पेश कर सकती हैं। वैसे भी इस साल हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में सरकार राजकोषीय घाटे की चिंता करने के साथ ही आम लोगों को राहत देने पर फोकस कर सकती है।

              JULY 19, 2024 / 10:26 AM IST

              Budget 2024 Live Updates: हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में राहत की उम्मीद

              कोरोना वायरस महामारी के बाद से देश भर में मकानों का किराया बहुत तेजी से बढ़ा है। मिडल क्लास का बजट इस किराए के चलते बुरी तरह से बिगड़ गया है। ऐसे में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) डिडक्शन में भी राहत की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा समय में शहर के हिसाब से एचआरए दिया जाता है। इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों को भी मेट्रो सिटी के दायरे में लाने की उम्मीद की जा रही है। ताकि इन शहरों में नौकरी करने वालों को भी दिल्ली और मुंबई के बराबर एचआरए का फायदा मिलने लगे।

                JULY 19, 2024 / 9:59 AM IST

                Budget 2024 Expectations Live: होम लोन ग्राहकों बड़ी राहत मिलने के आसार

                इस बार के बजट में होम लोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा मिलने की संभावना जताई जा रही है। होम लोन ग्राहकों (Home Loan Borrowers) को उम्मीद है कि वित्तमंत्री बजट (Budget 2024) में होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। उनका मानना है कि एफोर्डेबल हाउसिंग के लिए सरकार को फिर से सेक्शन 80EEA के तहत टैक्स बेनेफिट शुरू करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि लंबे समय बाद रियल एस्टेट सेक्टर में रौनक लौटी है। इसे बनाए रखने के लिए सरकार को बजट में होम लोन बॉरोअर्स के लिए बड़े ऐलान करना चाहिए

                  JULY 19, 2024 / 9:26 AM IST

                  Budget 2024 Expectations Live: बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ सकता है फोकस

                  इस बार के बजट में केंद्र सरकार ग्रामीण भारत पर बजट में खास ध्यान दे सकती है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड को मजबूत बनाने के मूड में है। इसके लिए सोशल सेक्टर की कई योजनाओं पर खर्च बढ़ाया जा सकता है। ताकि पैसे को अंतिम छोर तक पहुंचायाजा सके। अगर ऐसा होता है तो बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों के लिए ज्यादा फंड मिल सकता है।

                    JULY 19, 2024 / 9:01 AM IST

                    Budget 2024 Expectations Live: हेल्थ सेक्टर की बजट से क्या हैं उम्मीदें

                    बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर भी कई घोषणाएं हो सकती हैं। स्वास्थ्य सेवा देश में तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। लेकिन समाज के सभी तबके तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, इसके लिए सरकार को खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के बाद हेल्थ को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें हैं। भारत में कोविड के बाद से हार्ट अटैक, डायबिटीज, कैंसर के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। इस बजट में इसके रोकथाम को लेकर कुछ घोषणाएं की जानी चाहिए।

                      JULY 19, 2024 / 8:52 AM IST

                      Budget 2024 Expectations Live: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट की उम्मीद

                      आम आदमी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से राहत पाने की उम्मीद कर रहा है। ट्रेनों में सफर करने वाले आम यात्री भी ट्रेनों में सुरक्षा से लेकर किराया कम करने की उम्मीद कर रहे है। इस बीच, वरिष्ठ नागरिकों को भी उम्मीद है कि बजट में किराए में जो छूट मिल रही थी, उसे बहाल किया जा सकता है।

                      दरअसल, इन दिनों भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को किराये में मिलने वाली छूट बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा सामने आया था। अब बजट से पहले इस छूट की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। किराए में मिलने वाली यह छूट कोरोना काल से बंद है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वरिष्ठ नागरिकों को किराये में मिलने वाली छूट इस साल के बजट में दोबारा बहाल की जा सकती है।

                        JULY 19, 2024 / 8:45 AM IST

                        Budget 2024 Expectations Live: 10 लाख की कमाई वालों को भी बड़ी राहत की उम्मीद

                        पुरानी टैक्स व्यवस्था में 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। वहीं सालाना इनकम 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक है तो 5 फीसदी के हिसाब से टैक्स चुकाना होता है। 5 लाख से 10 लाख रुपये तक है तो 20 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना होता है। अगर 10 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आय है तब 30 फीसदी टैक्स लगता है। इस बार टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में 10 लाख वालों को भी बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

                          JULY 19, 2024 / 8:44 AM IST

                          नमस्कार

                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।