Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 16, 2024 / 5:07 PM IST

Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से टैक्स राहत और जीएसटी छूट की सबसे ज्यादा आस!

Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के बजट में हर तबके का ध्यान रख सकती हैं। मिडिल क्लास के असंतोष को देखते हुए सरकार टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है। वहीं सैलरी क्लास के लोग बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं। टैक्स स्लैब में सरकार बदलाव कर सकती है

India Budget 2024 Expectations Highlights: मोदी सरकार 3.0 का पहला फुल बजट इसी महीने 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। बजट सरकार के खर्च और आय का लेखा-जोखा होता है। संसद में वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) जो बजट पेश करेंगी। तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट सैलरीड लोगों के लिए शानदार साबित हो सकता

Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: मोदी सरकार के इस बार के बजट में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: मोदी सरकार के इस बार के बजट में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
JULY 16, 2024 / 5:01 PM IST

Budget 2024 Expectation Live: सरकार ने बजट सत्र से पहले 21 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। 23 जुलाई को यूनियन बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हालांकि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने किनारा कर लिया है। TMC का कहना है कि 21 जुलाई को वो शहीद दिवस के रूप में मनाती है। हालांकि इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।

    JULY 16, 2024 / 4:33 PM IST

    Budget 2024 Expectation Live: सरकार बजट में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 5% या उससे कम कर सकती है – ICRA

    रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) का कहना है कि सरकार बजट में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को घटाकर 5 फीसदी या उससे कम कर सकती है। सरकार राजस्व में हुई बढ़त की सहायता से आने वाले बजट में राजकोषीय घाटे को घटाकर जीडीपी का 4.9-5 फीसदी कर सकती है। फरवरी में अंतरिम बजट पेश करते समय सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान 5.1 फीसदी लगाया था। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 11.1 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य से समझौता किए बिना जीडीपी के अनुमानित 5.1 फीसदी से कम, राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 4.9-5 फीसदी तय करने की संभावना है।

      JULY 16, 2024 / 3:57 PM IST

      Budget 2024 Expectation Live: बजट में ऑटो इंडस्ट्री की टैक्स छूट और EV पर जोर देने की मांग

      ऑटो इंडस्ट्री की बजट 2204 से काफी उम्मीदें हैं। ऑटो इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन की मांग की है। इसके साथ ही टैक्स में रियायत की भी मांग की है।

        JULY 16, 2024 / 3:30 PM IST

        Budget 2024 Expectation Live: विदेश में स्टडी सलाहकारों की बजट से क्या हैं उम्मीदें

        वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 पेश करने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच विदेश में अध्ययन के सलाहकार अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई अहम एलानों की उम्मीद कर रहे हैं। इनमें विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हिस्सेदारी को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान देना, अंतरराष्ट्रीय क्वालीफिकेशनों पर संभावित रूप से जीएसटी को कम करना और शैक्षिक ऋण तक आसान पहुंच की सुविधा मुहैया करना शामिल है।

          JULY 16, 2024 / 3:04 PM IST

          Union Budget 2024 Expectations Live: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग

          इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग कर रहे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार बजट के दौरान इनकम टैक्स सेक्शन 1961 की धारा 80C के तहत टैक्‍स छूट की लिमिट बढ़ा सकती है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड, इंश्‍योरेंस और अन्‍य योजनाओं के तहत धारा 80 C के तहत टैक्‍स में 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाती है। इसमें बदलाव के 10 साल हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिमिट में इजाफा हो सकता है।

            JULY 16, 2024 / 2:30 PM IST

            Union Budget 2024 Expectations Live: आईटी सेक्टर की बजट 2024 से बड़ी आस

            पैक्सकॉम (Paxcom) के सीईओ पुनीत सिंधवानी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार आईटी इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाएगी। पैक्सकॉम एक प्रमुख SAAS-आधारित कंपनी है। यह ई-कॉमर्स ऑटोमेशन की सुविधा मुहैया कराती है। सिंधवानी ने आईटी सेक्टर को आगे बढ़ाने में सरकारी मदद की जरूरत पर जोर दिया है।

              JULY 16, 2024 / 1:56 PM IST

              Budget 2024 Expectation Live: एसोचैम ने कृषि सुधार के लिए दिए ये सुझाव

              एसोचैम (Assocham) एग्रीकल्चल सेक्टर में कई अहम सुझाव दिए हैं। एसोचैम ने किसानों के लिए फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, बाजार पहुंच और आय के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इसमें कॉन्ट्रैक्ट खेती को बढ़ावा देने, कृषि-बुनियादी ढांचे में निवेश करने, वैल्यूचेन इंटीग्रेशन को सुविधाजनक बनाने और उच्च मूल्य वाली फसलों में विविधीकरण को प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया है।

                JULY 16, 2024 / 1:30 PM IST

                Budget 2024 Expectation Live: NPS को लेकर सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

                इस बार के बजट में नेशनल पेमेंट स्कीम यानी NPS के तहत मिलने वाली अतिरिक्त टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वित्त वर्ष 2015-16 में एनपीएस में 50,000 रुपये तक के अतिरिक्त टैक्स डिडक्शन की इजाजत थी। ऐसे में माना जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसका दायरा बढ़ा सकती हैं। कोई भी व्यक्ति पुराने टैक्स व्यवस्था में धारा 80CCD (1B) के तहत नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में अपने योगदान के लिए 50,000 रुपये तक की कटौती का फायदा उठा सकता है। नए टैक्स व्यवस्था में यह लागू नहीं है।

                  JULY 16, 2024 / 12:59 PM IST

                  Budget 2024 Expectation Live: TDS में कटौती कम होने के आसार

                  सैलरीड क्लास के जिन टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम का चुनाव किया है। उनके लिए बजट के बाद टीडीएस कटौती (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कम हो सकती है। यानी इस ऐसे भी कह सकते हैं कि बजट के बाद वैसे टैक्सपेयर्स की टेक होम सैलरी बढ़ने वाली है। जिससे उनके हाथों में खर्च करने लायक ज्यादा पैसे बचेंगे।

                    JULY 16, 2024 / 12:30 PM IST

                    Budget 2024 Expectation Live: सरकार बजट सत्र में बैंकिंग क्षेत्र में सुधार को आगे बढ़ाने के लिए पेश कर सकती है कानूनों में संशोधन

                    सरकार आगामी बजट सत्र के दौरान बैंकिंग क्षेत्र में सुधार को आगे बढ़ाने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट (Banking Regulation Act) 1949 और अन्य कानूनों में संशोधन पेश कर सकती है। इसके अलावा, सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 और बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन की भी जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक इन अधिनियमों के कारण दो चरणों में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ और बैंकों के निजीकरण के लिए इन कानूनों के प्रावधानों में बदलाव करना होगा।

                      JULY 16, 2024 / 12:00 PM IST

                      Budget 2024 Expectation Live: बढ़ सकती है टेक होम सैलरी

                      जानकारों का मानना है कि सरकार बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर सकती है। इससे इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को फायदा हो सकता है। उनके हाथों में पहले से ज्यादा पैसे आ सकते हैं। वहीं कुछ लोग बजट में अतिरिक्त टैक्स छूट मिलने की भी उम्मीद कर रहे हैं।

                        JULY 16, 2024 / 11:36 AM IST

                        Union Budget 2024 Expectations Live: रेलवे और बिजली को अधिक आवंटन की उम्मीद

                        रेलवे और बिजली सेक्टर के बजट में अधिक आवंटन की उम्मीद है। जिससे ऑर्डर में वृद्धि हो सकती है। लोकसभा चुनाव की वजह से ऑर्डर मिलने में सुस्ती आई है। हालांकि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसमें उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट्स, सीपोर्ट्स, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में कई अवसर बढ़ सकते हैं। लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, एबीबी इंडिया और सीमेंस इंडिया जैसी कंपनियों को इसका फायदा मिल सकता है।

                          JULY 16, 2024 / 11:00 AM IST

                          Union Budget 2024 Expectations Live: FMCG सेक्टर को विकास और इनोवेशन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

                          स्किप्पी (Skippi) के को-फाउंडर रवि काबरा का मानना है कि आगामी बजट में भारत के FMCG सेक्टर को ग्रोथ और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इंडस्ट्री कई चुनौतियों से जूझ रही है। लिहाजा इससे निपटने के लिए सोच-समझकर नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है। काबरा ने इंडस्ट्री में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए रणनीतिक उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है। ताकि FMCG सेक्टर में हमेशा विकास और इनोवेशन के अनुकूल माहौल तैयार हो सके।

                            JULY 16, 2024 / 10:28 AM IST

                            Budget 2024 Expectation Live: HRA में बदलाव की जरूरत

                            कोविड महामारी के बाद देशभर में मकानों का किराया बहुत तेजी से बढ़ा है। मिडिल क्लास का बजट इस किराए के चलते बुरी तरह से बिगड़ा हुआ है। ऐसे में कर्मचारी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) डिडक्शन में भी राहत की उम्मीद कर रहे हैं। मौजूदा समय में शहर के हिसाब से एचआरए दिया जाता है। इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों को भी मेट्रो सिटी के दायरे में लाने की उम्मीद जताई जा रही है। ताकि इन शहरों में नौकरी करने वालों को भी दिल्ली और मुंबई के बराबर एचआरए का फायदा मिल सके।

                              JULY 16, 2024 / 9:58 AM IST

                              Budget 2024 Expectation Live: सैलरी क्लास को टैक्स में सुधार की उम्मीद

                              टैक्सपेयर्स खासतौर से मिडिल क्लास को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि टैक्स छूट की बेसिक सीमा को बढ़ाकर 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है। डेलॉयट (Deloitte) के अनुसार, सैलरी क्लास के लोग टैक्स स्लैब में सुधार, HRA में बढ़ोतरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी के लिए प्रोत्साहन और बजट 2024 में किफायती आवासों के लिए बड़ा प्रोत्साहन की उम्मीद कर रहे हैं।

                                JULY 16, 2024 / 9:27 AM IST

                                Budget 2024 Expectation Live: फर्टिलाइजर सब्सिडी को लेकर भी हो सकते हैं ऐलान

                                सरकार से फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी को लेकर भी फैसला लेने की डिमांड इंडस्ट्री की ओर से की जा रही है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, किसानों से जुड़े मसले केंद्र सरकार की प्राथमिकता में हैं। सरकार देश से एग्री एक्सपोर्ट भी बढ़ाना चाहती है। आने वाले बजट पर इसका असर साफ दिखाई देगा। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर सिर्फ 1.4 फीसदी की दर से आगे बढ़ा था। लिहाजा इस सेक्टर की ग्रोथ के लिए बड़े सुधार की जरूरत है।

                                  JULY 16, 2024 / 9:01 AM IST

                                  Budget 2024 Expectation Live: कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार की उम्मीद

                                  भारत एक कृषि प्रधान देश है। खेती देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पिछले कुछ समय से कृषि क्षेत्र में किसानों की स्थिति बेहद खराब है। तमाम कोशिशों के बावजूद कृषि सेक्टर में अभी तक कोई खास समाधान नहीं निकाला जा सका है। ऐसे में इस बार के बजट में कृषि सेक्टर में बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है। इससे कृषि क्षेत्र में सुधार देखने को मिल सकता है।

                                    JULY 16, 2024 / 8:42 AM IST

                                    Budget 2024 Expectation Live: NPS में बड़े बदलाव की उम्मीद

                                    मोदी सरकार इस बार के बजट में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में बड़ा बदलाव कर सकती है। कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के अंतिम वेतन में 45-50 फीसदी पेंशन देने का प्रस्ताव रख सकती है। दरअसल, पिछले साल सरकार ने नई पेंशन स्कीम की समीक्षा करने की बात कही थी। इसके बाद एक समिति गठित की गई थी। समिति ने हाल ही में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप दी है।

                                      JULY 16, 2024 / 8:42 AM IST

                                      नमस्कार

                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।