कोटक महिंद्रा बैंक ने व्योमेश कापसी को बैंक का हेड ऑफ प्रोडक्ट्स (कंज्यूमर बैंक) और शाहरुख टोडीवाला को कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। व्योमेश कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड से कोटक महिंद्रा बैंक ज्वाइन करेंगे, जहां फिलहाल वह कंपनी के एमडी और सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के हेड अंबुज चंदना ने इस्तीफा दे दिया था।