Bail Kolhu: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश की दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली मशहूर कंपनी बीएल एग्रो (BL Agro) को प्लेटफॉर्म का नाम बदलने का अधिकार दे दिया है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ प्लेटफॉर्म का नाम कंपनी के तेल ब्रांड ‘बैल कोल्हू (Bail Kolhu)’ और ‘नॉरिश (Nourish)’ पर रखा जाएगा।