Credit Cards

Ola Electric: ओला ने स्कूटर-बाइक में लगाया अपना बैटरी सेल, फेस्टिव सीजन से पहले कीमतों में की बड़ी कटौती; फोकस में रहेगा स्टॉक

ओला इलेक्ट्रिक ने स्वदेशी 4680 बैटरी सेल को S1 Pro Plus स्कूटर और Roadster X Plus मोटरसाइकिल में लगाया है। इनकी डिलीवरी नवरात्रि से डिलीवरी शुरू होगी। कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है। इसका असर कंपनी के स्टॉक पर दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर गुरुवार को 2.96% की गिरावट के साथ 41.70 रुपये पर बंद हुआ।

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने खुद के बनाए 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसे सबसे पहले दो प्रमुख मॉडल- S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X Plus मोटरसाइकल में इंटीग्रेट किया गया है। यह ओला इलेक्ट्रिक की लोकलाइजेशन स्ट्रैटजी में अहम मुकाम है। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि अब स्कूटर के अंदर सब कुछ भारत में ही बना लगा है। इन गाड़ियों नवरात्रि से डिलीवरी शुरू की जाएगी।

दोनों गाड़ियों की कीमत घटाई

ओला इलेक्ट्रिक का S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Roadster X Plus की नई कीमत 1,89,999 रुपये तय की गई है। इससे पहले इनकी कीमत क्रमशः 1,99,999 और 2,24,000 रुपये थी। यह कीमतों में कमी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है और देश के ईवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी।


Ola Gigafactory और बैटरी

ओला का 110 एकड़ का Ola Gigafactory अब ऑपरेशन में है। इसकी शुरुआती उत्पादन क्षमता 5 GWh है। इसे सिलसिलेवार तरीके से 100 GWh तक बढ़ाने की योजना है। भारत की ईवी इंडस्ट्री अभी भी बैटरी के लिए चीन, ताइवान, जापान और कोरिया पर निर्भर है।

ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल LG Chem (दक्षिण कोरिया) और चीन के सप्लायर्स से सेल्स खरीदती है। कंपनी ने पहले अपनी स्वदेशी बैटरी सेल का इस्तेमाल करने की योजना रोक दी थी। इसका मकसद था कि नई गाड़ियों की परफॉर्मेंस को स्थिर किया जा सके।

S1 Pro Plus और Roadster X Plus से बैकवर्ड इंटीग्रेशन सिलसिलेवार तरीके से पूरा किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब पूरी बैटरी और अन्य अहम पार्ट्स भारत में होंगे। हालांकि, कंपनी ने इस प्रक्रिया के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी है।

नए प्रोडक्ट – S1 Pro Sport

कंपनी ने S1 Pro Sport को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी। S1 Pro Sport की टॉप स्पीड 152 किमी प्रति घंटा है। यह हाई-स्पीड ईवी चाहने वाले ग्राहकों के लिए खास विकल्प है।

फ्लैगशिप मोटरसाइकल- DiamondHead

ओला ने अपनी आगामी प्रीमियम मोटरसाइकल DiamondHead का भी टीजर जारी किया है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक की एंडवास्ड बैटरी सेल टेक्नोलॉजी और Krutrim के डेवलप स्वदेशी AI चिप का इस्तेमाल होगा। DiamondHead की डिलीवरी 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है और इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये रहने का अनुमान है।

ओला के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

जून तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 428 करोड़ रुपये रहा। यह मार्च तिमाही के 870 करोड़ के नुकसान से कम है, लेकिन एक साल पहले के 347 करोड़ से अधिक है। इस तिमाही में रेवेन्यू 828 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सालाना आधार पर 49.6 प्रतिशत कम है। इसके बावजूद कंपनी जून तिमाही में EBITDA पॉजिटिव रही।

Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Ola Electric का शेयर प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर गुरुवार को 2.96% की गिरावट के साथ 41.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 31.96% और 1 साल में 71.51% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 51.64% गिरा है। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 17.26 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।