प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म PAG पैकेजिंग कंपनी मंजूश्री टेक्नोपैक को खरीदने के लिए 37.5 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश में है। इसके लिए यह कम से कम पांच लेंडर्स से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। पीएजी यह खरीदारी करीब $100 करोड़ के वैल्यूएशन पर कर रही है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए पीई फर्म गोल्डमैन सैक्स समेत करीब पांच विदेशी बैंकों से बातचीत कर रही है। लोन की शर्तें और फाइनल लेंडर सिंडिकेट पर जल्द ही फैसला हो जाएगा। बता दें कि पीई फर्म कंपनियों की खरीदारी के लिए समय-समय पर कर्ज लेती हैं ताकि रिटर्न बेहतर हो सके। ऐसे लेन-देन को लेवरेज्ड बायआउट्स (LBO) कहते हैं।
