Get App

Manjushree की खरीदारी के लिए लोन लेगी PAG, इन विदेशी बैंकों से चल रही बातचीत

प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म PAG पैकेजिंग कंपनी मंजूश्री टेक्नोपैक को खरीदने के लिए 37.5 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश में है। इसके लिए यह कम से कम पांच लेंडर्स से बातचीत कर रही है। पीएजी यह खरीदारी करीब $100 करोड़ के वैल्यूएशन पर कर रही है। पीई फर्म कंपनियों की खरीदारी के लिए समय-समय पर कर्ज लेती हैं ताकि रिटर्न बेहतर हो सके। ऐसे लेन-देन को लेवरेज्ड बायआउट्स (LBO) कहते हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 5:06 PM
Manjushree की खरीदारी के लिए लोन लेगी PAG, इन विदेशी बैंकों से चल रही बातचीत
पीएजी ने 13 जनवरी को ऐलान किया था कि देश की सबसे बड़ी रिजिड प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी मंजूश्री टेक्नोपैक में निवेश के लिए इसने डेफिनिटिव डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर दिए हैं। (File Photo)

प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म PAG पैकेजिंग कंपनी मंजूश्री टेक्नोपैक को खरीदने के लिए 37.5 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश में है। इसके लिए यह कम से कम पांच लेंडर्स से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। पीएजी यह खरीदारी करीब $100 करोड़ के वैल्यूएशन पर कर रही है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए पीई फर्म गोल्डमैन सैक्स समेत करीब पांच विदेशी बैंकों से बातचीत कर रही है। लोन की शर्तें और फाइनल लेंडर सिंडिकेट पर जल्द ही फैसला हो जाएगा। बता दें कि पीई फर्म कंपनियों की खरीदारी के लिए समय-समय पर कर्ज लेती हैं ताकि रिटर्न बेहतर हो सके। ऐसे लेन-देन को लेवरेज्ड बायआउट्स (LBO) कहते हैं।

एक और कंपनी में खरीद ली है मेजॉरिटी हिस्सेदारी

पीएजी ने 13 जनवरी को ऐलान किया था कि देश की सबसे बड़ी रिजिड प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी मंजूश्री टेक्नोपैक में निवेश के लिए इसने डेफिनिटिव डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर दिए हैं। उसी दिन पीई फर्म ने यह भी ऐलान किया था कि उसने फार्मा इंडस्ट्री से जुड़ी पैकेजिंग कंपनी प्रवेश इंडस्ट्रीज की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है। प्रवेश इंडस्ट्रीज की डील 20 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर हुई।

दोनों कंपनियों के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें