Paytm For Business: सुरक्षित पेमेंट और कारोबार बढ़ाने का शानदार विकल्प
Paytm For Business: हमारे नए प्रोडक्ट और ऑफ़र के बारे में जानने और अपडेट रहने के लिए फ़ॉलो करें. इससे आपको नए प्रोडक्ट और लेटेस्ट ऑफर की जानकारी मिलती रहेगी
Paytm For Business:Paytm ऑल इन वन पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) सुविधा से, QR और कार्ड यूपीआई, वॉलेट और पोस्टपेड पेमेंट एक ही जगह पर पा सकते हैं. प्रिंट रसीद, ट्रांजेक्शन कैंसल करना और रिफंड जारी करने के लिए कारोबार मालिकों को अब अलग-अलग सुविधाएं मैनेज नहीं करनी होंगी.
Paytm For Businessएप्लिकेशन पर जाकर कारोबारी, पेमेंट के विकल्पों Paytm Wallet, Paytm UPI, Paytm Postpaid, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड को अलग-अलग मैनेज करने के बजाय एक ही जगह पर ये सारे विकल्प दे सकते हैं.
इस सुविधा का इस्तेमाल कर कारोबार मालिक या मर्चेंट के लिए पेमेंट का हिसाब रखना बहुत आसान हो गया है. साथ ही, ग्राहकों के लिए भी आसान है कि वह अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
Paytm App से QR कोड स्कैन करते ही ग्राहक को अलग-अलग तरीके से पेमेंट का विकल्प दिखने लगेगा. जैसे कि UPI,Paytm Wallet, Paytm Postpaid, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड.
कस्टमर इनमौजूद विकल्पों में से अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं
● Paytm Wallet :यह एक लोकप्रिय और आसान विकल्प है, जिसका प्रयोग भारत में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
● Paytm UPI:यह सुविधा भी उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय है और इससे कहीं भी पेमेंट करना अब काफ़ी आसान है. इसे इस्तेमाल करके कस्टमर सीधे कारोबारी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
● Paytm Postpaid:पोस्टपेड जैसा कि नाम से ही समझ में आता है कि यह एक छूट है जिसमें पैसे बाद में चुकाने की सुविधा रहती है. ज्यादातर जगहों पर आपको पेमेंट की यह सुविधा आसानी से नहीं मिलती है, लेकिन यहां उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक विशेष सुविधा के तौर पर है.
● नेटबैंकिंग:ऐसे उपयोगकर्ता जो Paytmका इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए नेटबैकिंग की सुविधा दी गई है.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के सबसे पुराने और लोकप्रिय विकल्पों में से है. यहां आप चाहें तो कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.
अगर आपके ग्राहक ने Paytm App इंस्टॉल नहीं किया है, तो भी वे QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक, किसी भी दूसरे UPI App से पैसे चुका सकते हैं. इसके लिए सभी UPI App मान्य हैं. आप नेट बैंकिंग या Paytm के अलावा मौजूद सरकार द्वारा स्वीकृत यूपीआई विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं.
पेमेंट के सफलतापूर्वक पूरा होने का मैसेज उनकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा. अगर पेमेंट पीओएस डिवाइस (ईडीसी) के ज़रिए किया गया है, तो पीओएस डिवाइस पर मैसेज देख सकते हैं या डिवाइस के स्क्रीन पर जनरेट पेमेंट रसीद देख सकते हैं.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करें
ग्राहक ईडीसी मशीन के माध्यम से भुगतान करने के लिए कार्ड को टैप या डिप कर सकते हैं
आइए सीखते हैं कि ट्रांजेक्शन कैंसल कैसे कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत आसान है और इसमें हमने सुविधा के साथ, सुरक्षित बनाने का भी पूरा ख्याल रखा है.
Brand EMI ऑफर कारोबार मालिकों के लिए अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए शानदार सुविधा है. इससे आपके कस्टमर को मनचाही शॉपिंग का मौका तय बजट में ही मिल जाता है. ईएमआई की सुविधा से उनका बजट भी नहीं बिगड़ता है. इस सुविधा की मदद से कारोबार मालिक अपने कस्टमर की संख्या बढ़ा सकते हैं. साथ ही, आपके कारोबार को भी फैलाने के लिए बेहतरीन मौका है. इसके ज़रिए सभी कारोबारी ग्राहकों को ऑनलाउन शॉपिंग प्लैटफ़ॉर्म की तरह ऑफ़र्स और विशेष छूट देने की सुविधा दे सकते हैं.
Bank EMI ऑफर कारोबार मालिकों के लिए अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए शानदार सुविधा है. इससे आपके कस्टमर को मनचाही शॉपिंग का मौका तय बजट में ही मिल जाता है. ईएमआई की सुविधा से उनका बजट भी नहीं बिगड़ता है. इस सुविधा की मदद से कारोबार मालिक अपने कस्टमर की संख्या बढ़ा सकते हैं. साथ ही, आपके कारोबार को भी फैलाने के लिए बेहतरीन मौका है. इसके ज़रिए ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफ़ॉर्म की तरह ऑफ़र्स देने की सुविधा उपलब्ध हो सकती है.