Paytm Money के CEO वरुण श्रीधर का इस्तीफा, राकेश सिंह की हो सकती है नियुक्ति

Paytm Money CEO: श्रीधर करीब चार सालों तक पेटीएम मनी के CEO रहे हैं। फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने FY23 के दौरान 42 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि इसका रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 131 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय का मुख्य स्रोत ग्राहकों से मिलने वाली ब्रोकरेज फीस है

अपडेटेड May 02, 2024 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी अब मनी वेल्थ मैनेजमेंट फर्म फिस्डम (Fisdom) के ब्रोकिंग डिवीजन के पूर्व CEO राकेश सिंह को नया CEO नियुक्त कर सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। एक दूसरे सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि मोबाइल पेमेंट फर्म पेटीएम के वेल्थ मैनेजमेंट ऐप ने आधिकारिक तौर पर सिंह की नियुक्ति के लिए बोर्ड बैठक नहीं की है और बोर्ड की मंजूरी में एक हफ्ते का समय लगने की संभावना है।

श्रीधर को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

एक सूत्र ने कहा, “जब किसी ऑर्गेनाइजेशन में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे होते हैं तो बड़े एग्जीक्यूटिव बदलाव होने की संभावना होती है। श्रीधर के पेटीएम के साथ बने रहने की संभावना है और उन्हें पेटीएम इंश्योरेंस या मेन पेमेंट डिवीजन में शामिल करने की चर्चा है।"


श्रीधर करीब चार सालों तक पेटीएम मनी के CEO रहे हैं। फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने FY23 के दौरान 42 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि इसका रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 131 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय का मुख्य स्रोत ग्राहकों से मिलने वाली ब्रोकरेज फीस है।

पेटीएम ने श्रीधर के इस्तीफे या सिंह की नियुक्ति पर मनीकंट्रोल के सवालों का जवाब नहीं दिया। इकोनॉमिक टाइम्स ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी। सिंह को बैंकिंग इंडस्ट्री में 18 सालों से अधिक का अनुभव है और पांच सालों से अधिक समय से फिस्डम के साथ हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI ने लगाए थे कई प्रतिबंध

तीन महीने पहले भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसका असर कंपनी के वॉलेट और यूपीआई ऑपरेशन पर पड़ा था। इसका असर पेटीएम मनी पर भी पड़ने की संभावना है। वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म म्यूचुअल फंड, सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #PayTm

First Published: May 02, 2024 6:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।