पीसी ज्वैलर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड

रिटेल ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर ने 10 सितंबर को बताया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये यह जानकारी दी है। पीसी ज्वैलर ने इस साल जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसकी बकाया राशि के एकमुश्त निपटारे के लिए अनुमति दे दी है। कंपनी का कहना था कि पंजाब नेशनल बैंक और अन्य कंसोर्शियम बैंकों ने कंपनी द्वारा पेश किए गए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 9:46 PM
Story continues below Advertisement
पीसी ज्वैलर ने सभी बैंकों की बकाया राशि और वन टाइम सेटलमेंट के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।

PC Jeweller: रिटेल ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर ने 10 सितंबर को बताया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ' कंपनी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। यह रकम कंपनी के खाते में 6 सितंबर को जमा की गई।'

पीसी ज्वैलर ने इस साल जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसकी बकाया राशि के एकमुश्त निपटारे के लिए अनुमति दे दी है। कंपनी का कहना था कि पंजाब नेशनल बैंक और अन्य कंसोर्शियम बैंकों ने कंपनी द्वारा पेश किए गए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) को मंजूरी दे दी है। पीसी ज्वैलर ने बैंकों के कंसोर्शियम के साथ बकाया रकम के निपटारे के लिए वन टाइम सेटलमेंट का विकल्प चुना था।

वन टाइम सेटलमेंट में कैश और इक्विटी कंपोनेंट, सिक्योरिटीज और गिरवी रखी प्रॉपर्टीज आदि शामिल हैं। हालांकि, पीसी ज्वैलर ने सभी बैंकों की बकाया राशि और वन टाइम सेटलमेंट के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। 31 मार्च 2024 के मुताबिक, कंपनी के पास 60 शोरूम ( 6 फ्रेंचाइजी शोरूम) का व्यापक नेटवर्क है। कंपनी के ये नेटवर्क 15 राज्यों के 44 शहरों में मौजूद हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 सितंबर को पीसी ज्वैलर का शेयर 1.93 पर्सेंट की गिरावट के साथ 126.80 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।