डच इनवेस्टमेंट कंपनी प्रोसस (Prosus) के CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी ने बताया कि कंपनी का भारत में निवेश अगले तीन साल में 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह अभी के अनुमानित निवेश वैल्यू 10 अरब डॉलर के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक होगा। ब्लोइसी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम भारत में कई और अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि Prosus का भारत में निवेश 50 अरब डॉलर के वैल्यूएशन तक पहुंचे। भारत हमारे लिए एक अद्भुत और विशाल बाजार है, और हमें इसे एक्सपोनेंशियल सोच के साथ देखना होगा।”