Byju's में संकट गहराया, बायजू रवींद्रन से मतभेद के चलते बोर्ड के तीन सदस्यों ने दिए इस्तीफे

जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं उनमें जीवी रविशंकर, Vivian Wu और Russel Dreisenstock शामिल हैं। रविशंकर Sequuoia Capital (अब Peak XV Partners) के प्रतिनिधि थे। अब बायजूस के बोर्ड में रिजू रवींद्रन, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ बचे हैं। दिव्या बायजू रवींद्रन की पत्नी हैं। अभी इनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं

अपडेटेड Jun 22, 2023 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
बोर्ड के सदस्य बायजू रवींद्रन के काम करने और कंपनी चलाने के तरीके से नाखुश थे। रवींद्रन के साथ बोर्ड के सदस्यों के मतभेद पिछले साल से ही चले आ रहे थे।

Byju's का संकट गहराता जा रहा है। इस स्टार्टअप के बोर्ड के कुछ अहम सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए हैं। बताया जाता है कि बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन के साथ कुछ मसलों पर मतभेद की वजह से उन्होंने इस्तीफे दिए हैं। इसे देश के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं उनमें जीवी रविशंकर, Vivian Wu और Russel Dreisenstock शामिल हैं। रविशंकर Sequuoia Capital (अब Peak XV Partners) के प्रतिनिधि थे।

Vivian Wu बोर्ड में Chen Zuckerberg Initiative के प्रतिनिधि थे। रसेल का संबंध Prosus से है। अब बायजूस के बोर्ड में रिजू रवींद्रन, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ बचे हैं। दिव्या बायजू रवींद्रन की पत्नी हैं। अभी इनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं। इस बारे में Peak XV Partners और Prosus ने मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब नहीं दिए। बायजू रवींद्रन ने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया। उन्होंने इस अटकलबाजी बताया।

शेयरहोल्डर्स से करीब रूप से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "पिछले साल से इस स्टार्टअप के फाउंडर और बोर्ड के सदस्यों के बीच मतभेद चले आ रहे थे। जिस तरह से कंपनी चलाई जा रही थी, उससे बोर्ड के सदस्य खुश नहीं थे। जिस तरह से बायजू निवेश करने वाली कंपनियों के मैनेजमेंट से बातचीत कर रहे थे, उसे लेकर भी मतभेद थे। बायजू बोर्ड के सदस्यों और निवेशकों की बात नहीं सुनते थे। जिस तरह से कंपनी चलाई जा रही थी, उसमें किसी तरह की पारदर्शिता नहीं रह गई थी। एक-दूसरे के प्रति भरोसा नहीं रह गया था।" सूत्र ने बताया कि बीते रविवार को शेयरहोल्डर्स की मीटिंग हुई थी, जिसमें बोर्ड के सदस्यों के इस्तीफों पर चर्चा हुई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 22, 2023 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।