देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी ने 10.2 अरब डॉलर की मजबूत ऑर्डर बुक की सूचना दी है। पहली तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्च वैल्यू (TCV) सालाना आधार पर 24.39 फीसदी बढ़ा है, जबकि FY23 की पहली तिमाही में यह 8.2 अरब डॉलर था। पिछली तिमाही में TCV 10 अरब डॉलर थी। यह ग्रोथ यूके मार्केट से प्रेरित थी जो कॉस्टेंट करेंसी (CC) के संदर्भ में लगभग 16.1 फीसदी की दर से बढ़ी।
प्रमुख बाजारों की बात करें तो उत्तरी अमेरिका में 4.6 फीसदी और महाद्वीपीय यूरोप में 3.4 फीसदी की ग्रोथ हुई। उभरते बाजारों में मध्य पूर्व और अफ्रीका में 15.2 फीसदी की ग्रोथ हुई, भारत में 14 फीसदी की ग्रोथ हुई, लैटिन अमेरिका में 13.5 फीसदी की ग्रोथ हुई और एशिया प्रशांत में यह 4.7 फीसदी दर से बढ़ी। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) जैसे प्रमुख सेगमेंट्स में तिमाही आधार 0.2 फीसदी की दर से ग्रोथ हुई है।
कंपनी के CEO और MD के कृतिवासन ने कहा, “नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत कई प्रमुख डील हासिल करने के साथ करना बहुत संतोषजनक है। हम नई टेक्नोलॉजी के कारण अपनी सर्विसेज की लॉन्ग टर्म डिमांड को लेकर आश्वस्त हैं। हम इन नई टेक्नोलॉजी पर बड़े पैमाने पर क्षमताओं के निर्माण और रिसर्च और इनोवेशन में निवेश कर रहे हैं, ताकि हम इन अवसरों का इस्तेमाल कर सकें।