Get App

Cardamom Futures Trading: भारत की मसाला इंडस्ट्री के लिए अहम कदम, MCX पर शुरु हुआ इलायची फ्यूचर्स कारोबार

Cardamom Futures Trading started on MCX : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने किसानों और व्यापारियों के लिए एक अहम कदम उठाया है। एमसीएक्स ने इलायची फ्यूचर्स कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 जुलाई से कर दी है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:55 PM
Cardamom Futures Trading: भारत की मसाला इंडस्ट्री के लिए अहम कदम, MCX पर शुरु हुआ इलायची फ्यूचर्स कारोबार
एमसीएक्स ने इलायची फ्यूचर्स कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 जुलाई से कर दी है।

Cardamom Futures Trading started on MCX : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने किसानों और व्यापारियों के लिए एक अहम कदम उठाया है। एमसीएक्स ने इलायची फ्यूचर्स कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 जुलाई से कर दी है। भारत की मसाला इंडस्ट्री के लिए इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट अहम कदम साबित होगा।

इससे किसानों और व्यापारियों को बेहतर प्राइस डिस्कवरी में मदद मिलेगी। इलायची भारत की एक प्रीमियम मसाला फसल है, खासतौर पर दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है। MCX के इस कदम से दक्षिण भारत के छोटे और मध्यम स्तर के किसानों को फायदा होगा।

कैसे काम करेगा इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट?

अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के लिए 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट एक साथ लॉन्च किए जाएंगे। हर कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग 100 किलोग्राम की यूनिट में होगी और न्यूनतम प्राइस मूवमेंट 1 रुपये प्रति किलो रखा गया है। यानी अगर कीमत बढ़े या घटे, तो कम से कम 1 रुपये का फर्क दिखेगा। एक बार में अधिकतम 5000 किलो तक की ट्रेडिंग संभव होगी। ट्रेडिंग का दिन सोमवार से शुक्रवार तय किया गया है। ट्रेडिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसकी डेली प्राइस लिमिट 4% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें