Cardamom Futures Trading started on MCX : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने किसानों और व्यापारियों के लिए एक अहम कदम उठाया है। एमसीएक्स ने इलायची फ्यूचर्स कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 जुलाई से कर दी है। भारत की मसाला इंडस्ट्री के लिए इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट अहम कदम साबित होगा।