Soybean News : सरकार ने सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत दी है। खबर है कि एमएसपी के नीचे सोयाबीन के भावों को सपोर्ट करने के लिए केंद्र सरकार अब सोयाबीन खरीदेगी। सरकार 4892 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर सोयाबीन खरीदेगी। बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलांगाना से खरीदारी होगी। प्राइस सपोर्ट स्कीम ( PSS) के तहत सोयाबीन की खरीदारी होगी। मंडियों में सोयाबीन के दाम MSP से नीचे बिक रहे हैं। NAFED और NCCF सेंट्रल नोडल एजेंसियां सोयाबीन खरीदेंगी।