Credit Cards

Stock Picks: बाजार में कमाना चाहते है मुनाफा तो इन 2 शेयरों पर जरुर लगाए दांव, चार्ट दे रहा तेजी के संकेत

Stock Picks: अनुज सिंघल ने कहा कि खराब बाजार में भी PI INDUSTRIES ने अच्छा प्राइस एक्शन दिखाया है। स्टॉक ने 6 महीने की रेंज का ब्रेक आउट दिया है और 3 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। शुक्रवार को दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला।

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर पर पीडिलाइट को पसंद किया है। उनका कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर काफी मजबूत है।

बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी में नीचे से करीब 75 प्वाइंट का सुधार देखने को मिल रहा है। बैंक शेयरों में सुधार से बैंक निफ्टी में 300 प्वाइंट की रिकवरी हुआ। IT, फार्मा शेयरों से भी सहारा मिल रहा है। हालांकि मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव जारी है। ग्रैन्युल्स के हैदराबाद प्लांट को US FDA को 6 आपत्तियां मिली है। ग्रैन्युल्स का शेयर 3 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। इस बीच सिटी की रिपोर्ट के बाद ल्यूपिन भी 3 परसेंट गिरा है। सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 1,700 के लक्ष्य दिया है और ब्रोकरेज फर्म ने कहा कोर्ट में मामला होने से जेनेरिक के 2025 में लॉन्च में देरी हो सकती है। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को PI INDUSTRIES और PIDILITE का शेयर पसंद आ रहा है।

पीडिलाइट (PIDILITE)

अनुज सिंघल ने स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर पर पीडिलाइट को पसंद किया है। उनका कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर काफी मजबूत है। क्रूड के जितने भी प्लेयर्स है उनमें सबसे अच्छा इस कंपनी ने परफॉर्म किया है। शेयर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे हफ्ते स्टॉक में तेजी आई है। 4 महीने की रेंज से ब्रेक आउट मिला है। अनुज ने आगे कहा कि क्रूड में गिरावट कंपनी के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम भी दिख रहा है। शेयर के भाव लाइफ हाई जोन में है। FNO में शॉर्ट कवरिंग दिख रही है।


PI INDUSTRIES

अनुज सिंघल ने कहा कि खराब बाजार में भी PI INDUSTRIES ने अच्छा प्राइस एक्शन दिखाया है। स्टॉक ने 6 महीने की रेंज का ब्रेक आउट दिया है और 3 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। शुक्रवार को दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। 3 दिनों बाद FNO में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।