चने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया से चने की ज्यादा आवक रही है। इस साल पिछले साल से चने की ज्यादा बुआई है। 16 दिसंबर तक सालाना 1% बुआई ज्यादा रही है। व्यापारी और किसानों के हिसाब से बुआई कम है। इस साल सफेद चने की बुआई बढ़ी है।
चने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया से चने की ज्यादा आवक रही है। इस साल पिछले साल से चने की ज्यादा बुआई है। 16 दिसंबर तक सालाना 1% बुआई ज्यादा रही है। व्यापारी और किसानों के हिसाब से बुआई कम है। इस साल सफेद चने की बुआई बढ़ी है।
चने की MSP पर नजर डालें तो 2023-24 में चने की MSP 5440 रुपये प्रति क्विंटल थी जबकि 2024-25 में चने की MSP 5640 रुपये प्रति क्विंटल है। इस बीच साल 2023 में चने की बुआई 84.42 लाख हेक्टेयर में हुई थी जबकि साल 2024 में चने की बुआई 86 लाख हेक्टेयर में हुई।
लक्ष्मी नारायण उद्योग के मधुर बियानी का कहना है कि चने की बुआई सरकार के मुताबिक 1 फीसदी ज्यादा है। चने में डिमांड में कमी होने के कारण इसकी कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है। तुअर,पीली मटर में मंदी आई है। पल्सेस इंडस्ट्रीज लिक्विडिटी क्राइसिस से गुजर रही है। फरवरी मिड में फसल का अनुमान लगेगा। कनाडा, रूस से इंपोर्ट करने से दाम घटेंगे। सरकार बढ़ोतरी करती है तो दाम और मांग बढ़ सकते है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इंपोर्ट को एक्टेंशन नहीं देना चाहिए। तुअर के फसल अच्छी होने के कारण दाम 72-85 के बीच रहेंगे क्योंकि तुअर के दाम 70 रुपये से नीचे नहीं जा सकते है। चने के दाम 73-75 के दायरे में रहेंगे।
प्रोइंटेलीट्रेड सर्विसेज के फाउंडर दिनेश सोमानी का कहना है कि पिछले साल चने की आवक काफी अच्छी रही थी। फिलहाल ऊपरी स्तर से चने के भाव में करेक्शन देखने को मिल रहा है। चने की आवक बढ़ने के कारण चने में मुनाफावसूली देखने को मिली है। ठंड काफी अच्छी है और मौसम भी फसल के लिए काफी अनुकूल है। हालांकि ग्राहकों के पास पिछले साल के मुकाबले इस साल माल कम है। जिसके चलते वह अपना बफर इस साल दोबारा से मेनटेन करना चाहेंगे। जिसके चलते प्राइस को सपोर्ट मिलेगा।
दिनेश सोमानी ने आगे कहा कि ऐसे में चना 6500 रुपये के आसपास आता है तो इसमें अच्छी खरीदारी का मौका होगा। जल्द ही इसमें 7500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर देखने को मिल सकते है। वहीं तुअर की फसल भी काफी अच्छी है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।