Credit Cards

Gold-silver price : मुनाफावसूली के बाद सोने-चांदी में फिर से लौटी खरीदारी, कब तक जारी रहेगी ये तेजी?

Gold-silver price : तेजी के बाद भी सोने-चांदी की मांग मजबूत है। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितता से भी इसके लिए सपोर्ट कायम है। चीन सोने-चांदी में निवेश बढ़ा रहा है। 29 अक्टूबर को यूएस फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। 98 फीसदी लोगों को दरें 0.25 फीसदी घटने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
Silver Price : चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। MCX ने सोने-चांदी का मर्जिन बढ़ाया है। इस पर MCX ने कहा है कि एक्सचेंज पर चांदी का वायदा अच्छा रहा है

Gold-silver price : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं सकी। इनके दाम एक बार फिर चढ़ने लगे हैं। लेकिन चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। MCX ने सोने चांदी का मर्जिन बढ़ाया है। मार्जिन बढ़ाने के साथ-साथ एक्सचेंज ने सफाई भी दी है। सोना रिकॉर्ड 1.27 लाख के करीब है। वहीं, चांदी रिकॉर्ड 1.63 लाख रुपए के करीब है।

मुनाफावसूली नहीं आई काम!

आज इंट्रा-डे में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई। रिकॉर्ड हाई से सोना 2500 रुपए से ज्यादा टूटा। रिकॉर्ड हाई से चांदी भी 8500 रुपए से ज्यादा टूटी। लेकिन मुनाफावसूली के बाद सोने-चांदी में फिर से खरीदारी लौटी है।


कहां से मिल रहा है सपोर्ट?

तेजी के बाद भी सोने-चांदी की मांग मजबूत है। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितता से भी इसके लिए सपोर्ट कायम है। चीन सोने-चांदी में निवेश बढ़ा रहा है। 29 अक्टूबर को यूएस फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। 98 फीसदी लोगों को दरें 0.25 फीसदी घटने की उम्मीद है।

सोने-चांदी की सुनहरी चाल

सोने-चांदी की सुनहरी चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोना 3 फीसदी और चांदी 13 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में सोना 13 फीसदी और चांदी 33 फीसदी भागा है। 6 महीनें में चांदी में 32 फीसदी और सोने में 84 फीसदी की तेजी नजर आई है। वहीं, जनवरी से अब तक सोना 63 फीसदी और चांदी 99 फीसदी भागी है। जबकि, 1 साल में सोने में 63 फीसदी और चांदी में 89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सोने-चांदी की रिकॉर्ड तेजी टिकने वाली नहीं -एक्सपर्ट्स

इस बीच MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला और Abakkus Asset Manager LLP के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि सोने-चांदी की रिकॉर्ड तेजी टिकने वाली नहीं है। सोने-चांदी की तेजी के फंडामेंटल कारण नहीं है। ऐसे में सोने-चांदी की तेजी टिकने वाली नहीं है। इनकी राय है कि सोने-चांदी में नई खरीदारी नहीं करनी चाहिए। गोल्ड,सिल्वर पर इतनी तेजी में कभी नहीं रहे। कमोडिटी कीमत में अनिश्चितता से गोल्ड में तेजी है। मौजूदा भाव पर गोल्ड, सिल्वर में निवेश नहीं करेंगे। सोने-चांदी में तेजी के फंडामेंटल कारण नहीं हैं।

इनका कहना है कि प्री-कोविड निचले स्तर से सोने का भाव 3 गुना हो गया है। देश में फील गुड फैक्टर हावी है। पिछले 4-5 साल में लोगों का जोरदार पैसा बना है। इक्विटी में 85 फीसदी वेल्थ क्रिएशन घरेलू निवेश के चलते हुआ है। सोने-चांदी की तेजी के फंडामेंटल कारण नहीं हैं। इक्विटी के मुकाबले सोने-चांदी में लोगों ने निवेश बढ़ाया है। मौजूदा भाव से सोने-चांदी को लेकर सतर्क रहें।

वायदा का मार्जिन बढ़ाया गया, कितना होगा असर?

MCX ने गोल्ड और सिल्वर वायदा का मार्जिन बढ़ाया है। MCX ने गोल्ड का मार्जिन 1% बढ़ाया है। वहीं, सिल्वर का मार्जिन 1.5 फीसदी बढ़ाया गया है। कीमतों में तेजी के कारण मार्जिन बढ़ाया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में भी उतार-चढ़ाव है। स्पॉट और वायदा के भाव में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

बैकवर्डेशन पर क्या बोला MCX?

लेकिन चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। MCX ने सोने-चांदी का मर्जिन बढ़ाया है। इस पर MCX ने कहा है कि एक्सचेंज पर चांदी का वायदा अच्छा रहा है। वायदा में बिना रुकावट कामकाज जारी है। हमारी पूरी प्रक्रिया साफ और पारदर्शी है। रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम काफी मजबूत है। समय पर क्लियरिंग और सेटेलमेंट को प्राथमिकता दी जाती है। हर वायदा पर एक्सचेंज की नजर रहती है। तय समय पर हर वायदा की समीक्षा होती है। एक्सचेंज पूरी तरह से रेग्युलेटेड है। घबराने की जरूरत नहीं है। MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस), MCX, MCXCCL का निगरानी ढांचा मजबूत है।

 

Crude prices : क्रूड की कीमत अगले 2–3 साल में 60 से 65 डॉलर की रेंज में रह सकती हैं, बाजार से फंड जुटाने का इरादा नहीं - ONGC

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।