Commodity call : मंगलवार, 14 अक्टूबर को सुबह के कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ रही है। एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा 2,100 रुपये या 1.7 प्रतिशत से अधिक उछलकर 1,26,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। वहीं, एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर वायदा 7,400 रुपये या लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 1,62,057 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है।
पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स गोल्ड 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,24,562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और एमसीएक्स सिल्वर 5.6 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 1,54,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
इस साल चार बड़ी कीमती धातुओं की कीमतों में 56 प्रतिशत से 81 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इस साल कमोडिटी बाजारों में तेज़ी का बोलबाला रहा है। सोने की इस बढ़त को केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में बढ़ती होल्डिंग्स और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का सपोर्ट हासिल है। अमेरिका-चीन के बीच लगातार बढ़ते ट्रेड तनाव, फेड की स्वतंत्रता को खतरा और अमेरिकी सरकार के शटडाउन से भी सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग को सहारा मिला है।
सोमवार को बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प के विश्लेषकों ने लगातार हो रहे बाजार घाटे, बढ़े हुए राजकोषीय घाटे और कम ब्याज दरों का हवाला देते हुए चांदी के लिए 2026 के अंत के टारगेट प्राइस को लगभग 44 डॉलर प्रति औंस से बढ़ाकर 65 डॉलर कर दिया है।
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। आज की अपनी टॉप पिक्स बताते हुए मनोज कुमार जैन ने कहा कि गोल्ड के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 123800 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 125000 रुपए के टारगेट के लिए 123200 पर स्टॉपलॉस रखें।
मनोज कुमार जैन की सिल्वर में भी खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 155000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 158500 रुपए के टारगेट के लिए 153300 पर स्टॉपलॉस रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।