Commodity Market: MCX के लिए जुलाई का महीने बेहद खास है, क्योंकि इस महीने 2 अहम वायदा कारोबार लॉन्च हुए हैं। 29 जुलाई को इलायची वायदा की शुरूआत हुई। जबकि10 जुलाई को इलेक्ट्रिसिटी वायदा कारोबार की शुरूआत हुई। MCX के ये दोनों कारोबार एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस पर विस्तार से बात करते हुए MCX के चीफ बिजनेस ऑफिसर ऋषि नथानी ने कहा कि MCX पर कॉन्ट्रैक्ट पाइपलाइन मजबूत है। कई सेगमेंट्स में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए रेगुलेटरी मजूंरी का इंतजार है। जुलाई में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिसिटी और इलायची फ्यूचर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ऋषि नथानी ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी और इलायची दोनों वायदा में वॉल्यूम लगातार बढ़ रहे हैं। अगस्त में इलेक्ट्रिसिटी और इलायची में कारोबार वॉल्यूम और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट पाइपलाइन काफी मजबूत है। आने वाले दिनों में और कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होंगे। एग्री, बुलियन, एनर्जी और बेस मेटल्स पर काम जारी है।
ऋषि नथानी ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी वायदा में फिजिकल मार्केट , रिटेल और बाकी मेंबर्स सभी जगह से अच्छे पार्टिसिपेंट आते दिखे है। जैसे-जैसे अगस्त कॉन्ट्रैक्ट कंप्लीशन की तरफ जाएगा इसमें और पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है। अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वायदा के सेटलमेंट होने के बाद उम्मीद है कि लोगों को सेटलमेंट मैकेनिज्म समझ में आएगा और इसमें और पार्टिसिपेंट बढ़ेंगे।
MCX पर शुरु हुआ इलायची फ्यूचर्स कारोबार
बता दें कि एमसीएक्स ने इलायची फ्यूचर्स कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 जुलाई से कर दी है। भारत की मसाला इंडस्ट्री के लिए इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट अहम कदम साबित होगा। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के लिए 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट एक साथ लॉन्च किए जाएंगे। हर कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग 100 किलोग्राम की यूनिट में होगी और न्यूनतम प्राइस मूवमेंट 1 रुपये प्रति किलो रखा गया है। यानी अगर कीमत बढ़े या घटे, तो कम से कम 1 रुपये का फर्क दिखेगा। एक बार में अधिकतम 5000 किलो तक की ट्रेडिंग संभव होगी। ट्रेडिंग का दिन सोमवार से शुक्रवार तय किया गया है। ट्रेडिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसकी डेली प्राइस लिमिट 4% है।