Commodity Market: अमेरिका और भारत के बीच नवंबर तक ट्रेड डील पूरी होने की उम्मीद है। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने सोशल पर इसके जल्द पूरी होने की उम्मीद जताई है। इसका एग्री सेक्टर पर क्या और कितना असर होने की उम्मीद है?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मुझे इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच की व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं जल्द ही अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मैं निश्चिंत हूं कि दोनों महान देशों के बीच व्यापार वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा। भारत, US करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने को उत्सुक है। व्यापारिक संबंध मजबूत करने के लिए काम जारी है। हमारी टीम ट्रेड वार्ता को लेकर काम कर रही है। भारत-US की साझेदारी कई संभावनाएं खोलेगी। बेहतर भविष्य के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।
डील पर बात नहीं बनने की मुख्य वजह मरीन एक्सपोर्ट
भारत-US के बीच के डील पर बात करते हुए Former Agri Secretary सिराज हुसैन ने कहा कि डील पर बात नहीं बनने की मुख्य वजह मरीन एक्सपोर्ट है। भारत- अमेरिका डील अगले कुछ दिनों में संभव है। अमेरिका को भी पता है वो भारत को ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज नहीं कर सकते। अफ्रीका और साउथ ईस्ट को हमारे एक्सोर्ट बढ़ें है।
सिराज हुसैन ने कहा कि एग्री पॉलिसी में कुछ शिफ्ट की जरुरत है, रिचर्स पर फोकस करा होगा। भारतीय सोयाबीन से सोया ऑयल बनाना आसान फिर भीकारोबारी इंपोर्ट करते हैं । अमेरिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।