मंदी के डर से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव 4% से ज्यादा गिरकर 78 डॉलर के करीब पहुंचा है। दरअसल, अमेरिका में मंदी के आशंका ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। जिसके बाद से क्रूड के दम पर दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड 3.8% की कमजोरी के साथ 77.69 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 3.6% की कमजोरी के साथ 74.30 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।
कच्चा तेल 4 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। ब्रेंट का भाव 1 दिन में करीब 3.50% टूटा है। वहीं ब्रेंट का भाव कल $77.50 तक लुढ़का है। आज भी ब्रेंट में $78 के नीचे कारोबार कर रहा है। WTI में भी $75 के नीचे कारोबार कर रहा है। दरें बढ़ने की आशंका ने दबाव बनाया है। मई में US फेड ,ECB दरें बढ़ा सकते हैं। महंगाई के कारण मांग में कच्चे तेल की गिरावट की आशंका है। डीजल की ग्लोबल मांग में गिरावट आई है।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
पिछले 2 दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बाद सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात की जाए तो इसमें बढ़त दर्ज की जा रही है। आज अमेरिका में इकोनॉमिक डाटा जारी किया जाएगा। डाटा रिलीज होने से पहले अमेरिका में सोने की कीमत में 0.6 फीसदी बढ़त के साथ गोल्ड 2,008.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
वहीं चांदी की बात करें तो गुरुवार के दिन इसकी कीमत में बढ़त देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी आज 394 रुपये की तेजी के साथ 74,213 रुपये पर खुला था। कल चांदी 73,819 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।