Gold price today : पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार, 15 दिसंबर को MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.75 फीसदी बढ़कर 134,627 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स 1.35 फीसदी बढ़कर 195,462 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में 1,102 रुपए की और चांदी में 2,568 रुपए के बढ़त दिख रही थी। वहीं, कॉपर दिसंबर 9.15 रुपए यानी 0.83 फीसदी की तेजी लेकर 1,105.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह क्रूड का जनवरी फ्यूचर्स 16 रुपए यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 5,254 पर और नैचुरल गैस का दिसंबर फ्यूचर्स 3.10 रुपए यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 379.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में कमजोरी के बीच सोने-चांदी में तेजी आई है। डॉलर इंडेक्स 0.10 फीसदी फिसल गया है। जबकि बेंचमार्क 10-ईयर अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड थोड़ी कम होकर 4.18 फीसदी हो गई है। इससे बिना यील्ड वाला बुलियन निवेशकों के लिए ज़्यादा आकर्षक हो गया है। 10 दिसंबर को US फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में 25-बेसिस-पॉइंट की कटौती के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है। इस साल सोने और चांदी की कीमतों में इस तेज़ बढ़ोतरी के पीछे US फेड की दर में कटौती की उम्मीदें ही मुख्य कारण रही हैं।
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, सोने और चांदी के ETF में मज़बूत निवेश,बढ़ते जियोपॉलिटिकल जोखिम और US टैरिफ की वजह से ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति को लेकर बनी अनिश्चितता ने भी इस साल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान दिया है।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। उनको आज एल्यूमीनियम और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। रवि दियोरा की सलाह है कि MCX ALUMINIUM (DEC) में 277 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 275 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 282 रुपए का टारगेट सेट करें। रवि दियोरा की अगली पसंद नैचुरल गैस है। उनकी राय है कि NATURAL GAS दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 375 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 386 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।