Credit Cards

Gold Price Today: ट्रंप के टैरिफ के बाद सोने में तेजी, क्या सुरक्षित निवेश की होड़ में क्या कीमतों में फिर आएगा उछाल, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के बाद सोने के कीमतों में निचले स्तर से उछाल आता नजर आया। ट्रेड अनिश्चितता के बीच एक बार फिर सेफ हेवन की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ रहा

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के बाद सोने के कीमतों में निचले स्तर से उछाल आचा नजर आया।

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के बाद सोने के कीमतों में निचले स्तर से उछाल आता नजर आया। ट्रेड अनिश्चितता के बीच एक बार फिर सेफ हेवन की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। 2:30 GMT पर हाजिर सोना 0.5% बढ़कर 3,292.24 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि बुधवार (30 जुलाई) को यह 30 जून के बाद से अपने सबसे निचले स्तर 3,267.79 डॉलर पर आ गया था। कुछ व्यापारियों द्वारा तुरंत मुनाफावसूली के कारण अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 3,287 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

भारत में सोने की कीमतें

कमजोर ग्लोबल संकेतो और रुपये में बढ़ते दबाव के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा। सीएनबीसी टीवी 18 के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10,049 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹9,211 और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,537 प्रति ग्राम है।


एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा, "व्यापारिक दायरा अब बढ़कर ₹98,500-₹1.01 लाख प्रति 10 ग्राम हो गया है।"

सोने में तेज़ी का कारण क्या था?

सोने में यह उछाल ट्रंप द्वारा नए टैरिफ़ की घोषणा के बाद आया है जिससे वैश्विक व्यापार प्रवाह अस्थिर हो गया था। नए उपायों में शुक्रवार (1 अगस्त) से प्रभावी भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ़ , दक्षिण कोरिया से आयात पर 15% टैरिफ़ और कम मूल्य के शिपमेंट के लिए छूट की समाप्ति शामिल है।

ट्रंप ने चीन के साथ चल रही बातचीत का भी संकेत दिया और कहा कि उन्हें जल्द ही एक उचित समझौते की उम्मीद है। व्यापारिक तनाव अक्सर निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित करते हैं क्योंकि वे संभावित आर्थिक झटकों और मुद्रा की अस्थिरता से सुरक्षा चाहते हैं।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की कार्यकारी अध्यक्ष अक्ष कंबोज ने कहा कि मांग मजबूत बनी रह सकती है। कंबोज ने कहा, "त्योहारों के मौसम से पहले मजबूत घरेलू मांग और वैश्विक केंद्रीय बैंकों की जारी खरीदारी के चलते, सोने में निचले स्तरों पर खरीदारी जारी रह सकती है।

बता दें कि भारत दुनिया में भौतिक सोने के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक बना हुआ है। रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान मौसमी खरीदारी आमतौर पर अगस्त से नवंबर तक मांग को बढ़ावा देती है।

केडिया एडवाइजरी डायरेक्ट अजय केडिया का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में अगस्त महीने में तेजी देखने को मिल सकती है। यहीं कारण है कि हम आनेवाले दिनों में हर कमोडिटी में थोड़ी गिरावट आते देखेंगे। अब तक जितने भी फैक्टर सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रहे थे वह एक के बाद एक खत्म होते नजर आ रहे है। कल ओवरनाइट में हमने सोने की कीमतों में 3280 डॉलर प्रति औंस का स्तर हमने नीचे की तरफ आते देखा लेकिन अभी भी यह इस लेवल को होल्ड़ नहीं कर पा रहा है जब तक 3280 डॉलर प्रति औंस का स्तर ब्रेक नहीं करता तब तक सोने 3280- 3260 डॉलर प्रति औंस के रेंज में ट्रेड करता दिखाई देगा।

Rupee Fall: ट्रंप के 25% टैरिफ से औंधे मुंह गिरा रुपया, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, 87.70 के निकला पार

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।