Gold Price Today: सोने-चांदी में मुनाफावसूली,अब क्या बनाएं निवेश रणनीति

Gold Price Today: 5 हफ़्ते के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के एक दिन बाद गुरुवार को ऊपरी स्तर पर सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई के करीब बरकरार है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.39% की गिरावट के साथ 99,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था

Gold Price Today: 5 हफ़्ते के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के एक दिन बाद गुरुवार को ऊपरी स्तर पर सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई के करीब बरकरार है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा। गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है।

व्यापार तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की माँग कम हो गई और कमज़ोर डॉलर के समर्थन पर भी असर पड़ा। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 1 महीने में सोना ने 3% तो चांदी ने 9% रिटर्न दी।

हालांकि एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.39% की गिरावट के साथ 99,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.53% गिरकर 1,15,024 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अमेरिकी हाजिर सोना 0138 GMT तक 3,387.15 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जो पिछले सत्र में 1.3% की गिरावट के बाद था। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 3,492.50 डॉलर पर बंद हुआ।


ऋद्धिसिद्धि बुलियन्स लिमिटेड (आरएसबीएल) के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि हाल ही में कीमतें रिकॉर्ड ₹1.03 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गईं। उन्होंने कहा, बढ़ते टैरिफ, भू-राजनीतिक तनाव और नीतिगत बदलाव वैश्विक अस्थिरता को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, सोने ने प्रमुख प्रतिरोध स्तर को तोड़ दिया है और 3,498 डॉलर प्रति औंस के आसपास समर्थन प्राप्त किया है। हमें अगले चरण की तेजी से पहले लगभग 200 डॉलर प्रति औंस का अल्पकालिक सुधार होने की उम्मीद है।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक दो हफ़्ते के निचले स्तर पर पहुँच गया है, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना सस्ता हो गया है। निवेशक आगे के संकेतों के लिए यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज दर निर्णय, अमेरिकी बेरोजगारी दावों के आंकड़ों और एसएंडपी ग्लोबल पीएमआई पर नज़र रख रहे हैं।

पीएल कैपिटल के विक्रम कासट ने कहा कि निकट भविष्य में सोना 95,500-99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है।

जेएम फाइनेंशियल के कमोडिटी एवं मुद्रा अनुसंधान उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि अमेरिका द्वारा जापान और फिलीपींस के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा के बाद जोखिम प्रीमियम में कमी आने से मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई है - जिससे ऐसे और सौदों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, खासकर चीन और यूरोप के साथ। हालाँकि, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर से कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है।

चार्ट पर कॉमेक्स वायदा 3430/ 3452 डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस बनाए हुए है, जबकि नीचे की ओर 3325/ 3310 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट पर बना हुआ है। एमसीएक्स वायदा 99,950-100,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रजिस्टेंस बना हुआ है, जबकि नीचे की ओर 97,900 97,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट बना हुआ है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Jul 24, 2025 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।